तेहरान: ईरान ने अमेरिकी नौसेना के सेवानिवृत्त जवान माइकल आर व्हाइट को हिरासत में लेने की पुष्टि की है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में ईरान द्वारा हिरासत में लिए गए व्हाइट पहले अमेरिकी हैं. व्हाइट को हिरासत में लिए जाने की घटना ने ईरान और अमेरिका के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि व्हाइट को हिरासत में लिए जाने संबंधी परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हुई हैं, लेकिन ईरान ने पश्चिमी देशों के नागरिकों और दोहरी नागरिकता वाले लोगों की हिरासत का इस्तेमाल अतीत में समझौते में फायदा उठाने के लिए किया है.


अर्द्ध-सरकारी तस्नीम समाचार एजेंसी ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम घासेमी के हवाले से बुधवार को इस खबर की पुष्टि की. इस एजेंसी को देश के अर्द्धसैन्य बल ‘रेवोल्यूशनरी गार्ड’ का करीबी माना जाता है. एजेंसी ने घासेमी ने कहा कि कुछ दिन पहले मशहद शहर में एक अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया गया और कैद के पहले ही दिन अमेरिकी प्रशासन को इससे अवगत करा दिया गया था.