Gaza Patti Attack: गाजा (Gaza) के लोगों को इजरायल (Israel) की तरफ से दिया गया अल्टीमेटम खत्म हो गया है. इजरायल ने गाजा के आम लोगों से उत्तरी क्षेत्र खाली करने के लिए कहा था. गाजा के अंदर इजरायली सेना घुस चुकी है और अब एक्शन बारी है.
Trending Photos
Israel Air Strike On Gaza: आतंकी संगठन हमास (Hamas) ने आरोप लगाया है कि इजरायल ने गाजा पट्टी छोड़कर जा रहे लोगों पर एयर स्ट्राइक की है. हमास के दावे के मुताबिक, लगभग 70 लोगों की मौत हो गई है. हमास ने कहा कि मरने वालों में अधिकतर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. बता दें कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) की चेतावनी के बाद गाजा में भी भगदड़ है. इजरायल की सेना ने शुक्रवार को गाजा सिटी में रहने वाले करीब 10 लाख लोगों को 24 घंटे के भीतर वहां से चले जाने को कहा था. इजरायल के अल्टीमेटम के बाद गाजा से हजारों लोग घर छोड़कर भागते दिखे. ये वो लोग हैं जिन्हें ढाल बनाकर हमास अपने आतंकी मंसूबों को पूरा करता था.
चुन-चुनकर मारे जाएंगे आतंकी
अब गाजा में कुछ नहीं बचा है. इजरायल के हमलों के बाद वहां सिर्फ खंडहरनुमा इमारतें है और अब इसी खंडहर से खोज-खोजकर हमास के आतंकियों को इजरायल मारेगा. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी बार-बार हमास को खत्म करने करने की कसम खा रहे हैं.
अमेरिका की सुनेगा इजरायल?
गाजा की जमीन पर हमास की घेराबंदी हो चुकी है और जल्द ही इजरायली सेना गाजा की जमीन से अपना अभियान शुरू कर देगा. इजरायल की सेना गाजा पट्टी में घुस चुकी है. लेकिन माना जा रहा है कि वो अमेरिका का कहा मानेगा और लोगों के निकलने तक चेतावनी के मुताबिक कार्रवाई नहीं करेगा. वहीं, हमास ने दावा किया है कि इजरायल ने एयर स्ट्राइक की और इस दौरान 70 बेगुनाह लोगों की मौत हो गई.
आज बेंजामिन का बदला होगा पूरा?
एक तरफ बेंजामिन नेतन्याहू की फौज है तो दूसरी तरफ UN जैसी अंतराराष्ट्रीय एजेंसियां. यूएन ने कहा है कि गाजा में मानवीय मूल्यों का ख्याल रखा जाए. यूएन ने कहा कि अल्टीमेटम पर इजरायल फिर से सोचे. लोगों को निकालने का आदेश ठीक नहीं है. युद्ध के भी नियम हैं. लोगों को नुकसान ना हो. वहीं, इजरायल ने कहा कि गाजा में लोगों को दिया गया अल्टीमेटम खत्म हुआ. गाजा का उत्तरी क्षेत्र खाली करने को कहा था.