यरुशलम : इजरायल के लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार को तड़के दक्षिणी गाजा पट्टी में उग्रवादी ठिकानों पर हमले किए. यह कार्रवाई इजराइल के शहर तेल अवीव पर हुए रॉकेट हमले की प्रतिक्रिया में हुई है. इस कार्रवाई के बाद ऐसा लग रहा है कि गाजा और इजरायल के बीच हिंसा भड़क सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुवार को रॉकेट से इजराइल के शहर तेल अवीव पर हमला हुआ था. 2014 के बाद पहली बार तेल अवीव को निशाना बनाया गया है. हालांकि इस हमले से किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं है. इस हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने सैन्य प्रमुख के साथ और अन्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. बैठक के शीघ्र बाद ही इजराइल के लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी और मध्य गाजा को निशाना बनाया.


 



इजराइल की सेना ने बताया कि वह गाजा के ‘आतंकी ठिकानों’ को निशाना बना रहे हैं लेकिन उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी. फलस्तीन के मीडिया ने कहा कि सत्तारूढ़ हमास समूह के नौसैन्य अड्डों को निशाना बनाया गया है. तत्काल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.