Italy Spain water disaster: यूरोप में भारी बारिश ने कहर बरपा दिया है. इटली के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश से बाढ़ की स्थिति गंभीर हो चुकी है. शहर की गलियां पानी से लबालब हैं, और लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
Trending Photos
Italy Spain water disaster: यूरोप में भारी बारिश ने कहर बरपा दिया है. इटली के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश से बाढ़ की स्थिति गंभीर हो चुकी है. शहर की गलियां पानी से लबालब हैं, और लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इटली के सिसिली क्षेत्र के असिरेले में तो ऐसा लगता है मानो सड़कें नदियों में तब्दील हो गई हैं.
पानी का तेज बहाव और तबाही
बारिश के बाद पानी का बहाव इतना तेज है कि सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां बहती नजर आ रही हैं. बाढ़ के इस सैलाब में कई गाड़ियां बेबस होकर फंस गई हैं. तेज रफ्तार से बहता पानी सब कुछ अपने साथ बहा ले जाने पर आमादा दिखता है, और दूर-दूर तक बस पानी ही पानी दिखाई देता है.
राहत और बचाव कार्य में मुश्किलें
इस प्राकृतिक आपदा में लोगों की सुरक्षा के लिए राहत और बचाव कर्मी जुटे हुए हैं. लगातार हो रही बारिश और बाढ़ से राहत कार्य में मुश्किलें भी बढ़ रही हैं. असिरेले समेत अन्य इलाकों में भी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है, लेकिन बारिश थमने का नाम नहीं ले रही.
स्पेन में भीषण बाढ़ से आपातकाल
इटली के साथ-साथ स्पेन में भी हालात गंभीर हैं. स्पेन के गिरोना प्रांत के कैडाक्यूज़ और कैटेलोनिया में बाढ़ का जलजला है. बाढ़ के पानी में अनगिनत गाड़ियां बह गई हैं, और ऐसा लग रहा है जैसे शहर में समंदर उतर आया हो. सड़कों पर पानी का बहाव नदी की तरह हो गया है और शहर जलमग्न नजर आ रहा है.
तबाही के वीडियो में दिख रही त्रासदी
सोशल मीडिया पर स्पेन और इटली के इन जल प्रलय के कई वीडियो सामने आए हैं. कैडाक्यूज़, कैटेलोनिया और सिसिली के वीडियो में पानी के प्रकोप से सैकड़ों गाड़ियां बर्बाद होती नजर आ रही हैं. इन क्षेत्रों में आपातकाल जैसी स्थिति है, और लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह ठप कर दिया है.