US Presidential Election 2024: पहली डिबेट में कमजोर प्रदर्शन के बाद से ही अमेरिकी राष्‍ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडन पर अपनी उम्‍मीदवारी छोड़ने का दबाव बन रहा है. रिपब्लिकन पार्टी के घोषित प्रत्‍याशी और पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पर हमले के बाद उनके प्रति जहां अचानक सहानुभूति की लहर चल पड़ी है, उससे भी नुकसान बाइडन का हो रहा है. उनकी बढ़ती उम्र, खराब स्‍वास्‍थ्‍य भी उनकी राह में आड़े आ रहा है. ये सभी फैक्‍टर कहीं न कहीं ये सीधा इशारा कर रहा है कि यदि डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपना प्रत्‍याशी नहीं बदला तो हार तय है. इसलिए ही पार्टी के दिग्‍गज नेता, फंड मैनेजर्स, लॉबिस्‍ट अचानक सक्रिय होकर बाइडन से हटने की गुजारिश करने लगे हैं. पहले ना-नुकुर करने के बाद अब लगता है कि बाइडेन ने भी पार्टी के लोगों की बात मानने का फैसला किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बारे में 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' ने कहा, 'राष्ट्रपति बाइडन के कई करीबी लोगों ने गुरुवार को कहा कि उनका मानना ​​है कि उन्होंने इस विचार को स्वीकार करना शुरू कर दिया है कि वह नवंबर में होने वाला चुनाव जीतने में संभवत: सक्षम नहीं हैं और उन्हें अपनी पार्टी के कई चिंतित सदस्यों की बढ़ती मांगों के आगे झुकते हुए दौड़ से बाहर होना पड़ सकता है.'


ब्रिटेन के लीड्स शहर में हिंसा, हुड़दंगियों ने पुलिस की गाड़ी पर किया हमला, बस में लगाई आग, क्यों हुआ बवाल?


बाइडन एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया के महत्वपूर्ण मोड़ पर उन्हें अपना प्रचार अभियान रोकना पड़ा है. वह डेलावेयर स्थित अपने आवास में पृथकवास में रह रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी बाइडन की उम्मीदवारी के बारे में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं के समक्ष निजी तौर पर चिंता व्यक्त की है. वहीं प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने बाइडन (81) को निजी तौर पर आगाह किया है कि यदि वह उम्मीदवारी की दौड़ से पीछे नहीं हटते हैं तो डेमोक्रेटिक पार्टी सदन में नियंत्रण हासिल करने की क्षमता खो सकती है.


'न्यूयॉर्क टाइम्स' की खबर में कहा गया, 'शीर्ष डेमोक्रेटिक नेताओं के करीबी लोगों ने गुरुवार को कहा कि अब ऐसा लग रहा है कि बाइडन राष्ट्रपति पद की दौड़ से अंतत: पीछे हट जाएंगे. एक-दो दिन पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने मित्रों से कहा कि बाइडन की जीत की उम्मीद कम है.''


'वाशिंगटन पोस्ट' ने गुरुवार रात अपनी खबर में कहा कि पेलोसी ने राष्ट्रपति को चुनाव प्रचार अभियान से पीछे हटने के लिए राजी करने की कोशिशें बढ़ा दी हैं.  अधिकतर मीडिया खबरों में कहा गया कि बाइडन मिलवाउकी में 'रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन' के बाद अपनी उम्मीदवारों को लेकर घोषणा कर सकते हैं. 


बांग्लादेश में हालात बेहद गंभीर, अब तक 25 की मौत, देश भर में अर्धसैनिक बल तैनात, 10 बड़े अपडेट्स


कमला हैरिस ने शुरू की तैयारी!
'द हिल' के अनुसार, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने उनके पार्टी उम्मीदवार बनने की संभावना के बीच चुनाव में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए विकल्पों की तलाश शुरू कर दी है. इस वक्‍त तीन नाम उपराष्‍ट्रपति पद के प्रत्‍याशी के रूप में सामने आ रहे हैं. इनमें से सीनेटर मार्क केली, केंटुकी गवर्नर एंडी बेशियर और नॉर्थ कैरोलिना के गवर्नर रॉय कूपर का नाम सबसे आगे चल रहा है. यदि बाइडन राष्‍ट्रपति पद की रेस से हटने का ऐलान करते हैं तो डेमोक्रेटिक कन्‍वेंशन में कमला हैरिस को पार्टी की तरफ से राष्‍ट्रपति पद का आधिकारिक रूप से ऐलान हो सकता है. उस सूरतेहाल में मुकाबला कमला हैरिस और डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच होगा क्‍योंकि रिपब्लिकन पार्टी ने औपचारिक रूप से डोनाल्‍ड ट्रंप को अपना प्रत्‍याशी घोषित कर दिया है.