जिसके पति को ट्रंप ने WWE रिंग में कर दिया था गंजा, उसकी चमक गई किस्मत, मिला बड़ा पद
Donald Trump: चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी कैबिनेट बनानी शुर कर दी है और लगभग तमाम बड़े पदों पर बैठने वाले नेताओं के ऐलान भी कर दिए हैं. हाल ही में उन्होंने शिक्षा से जुड़े पर एक ऐसी महिला को बैठा दिया है जिनके पति को उन्होंने कभी सरेआम गंजा कर दिया था.
Donald Trump: हाल ही में हुए अमेरिका के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जबरदस्त जीत हासिल की है. जीत के बाद वो अपनी कैबिनेट बनाने रहे हैं और कई पदों पर ऐसा लोगों को तैनात करने का ऐलान किया जिनके बारे में जानकर सारी दुनिया है. हाल ही में किए गए एक और ऐलान ने फिर से सभी को हैरान कर दिया है. ताजा ऐलान के मुताबिक ट्रंप ने शिक्षा विभाग का की जिम्मेदारी 76 वर्षीय Linda McMahon को सौंप दी है. Linda McMahon पूर्व प्रोफेशनल रेसलिंग एग्जीक्यूटिव हैं. ट्रंप के इस फैसले के बाद एक पुरानी और बेहद घटना भी सोशल मीडया पर चर्चा का विषय बन गई है.
Linda McMahon इससे पहले भी ट्रंप सरकार में अपना किरदार निबा चुकी हैं. मैकमोहन ने साल 2017 से लेकर 2019 तक ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान लघु व्यवसाय प्रशासन का नेतृत्व किया था. वो दो बार अमेरिकी सीनेट के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार भी रह चुकीं हैं लेकिन उन्हें दोनो बार कामयाबी नहीं मिल पाई. मैकमोहन, WWE के संस्थापक विंस मैकमोहन की पत्नी हैं. जैसे ही लिंडा मैकमोहन के नाम ऐलान हुआ तो यूजर्स को एक पुरानी घटना याद आ गई जब डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें सारी दुनिया के सामने गंजा कर दिया था.
ट्रंप और विंस के बीच होने वाले यह घटना साल 2007 की है. दरअसल डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले WWE रेसलमेनिया IV और रेसलमेनिया V को प्रायोजित किया था. ये WWE के बड़े इवेंट्स में शुमार किए जाते हैं. यह कार्यक्रम न्यू जर्सी में ट्रंप प्लाजा में हुए थए. 1 अप्रैल 2007 में रेसलसेनिया 23 के दौरान 'बैटल ऑफ बिलियनेयर्स' में ट्रंप ने एक दिलचस्प झगड़े के बाद विंस मैकमोहन का सारी दुनिया के सामने सिर मुंडवा दिया था. इस तमाशे को दुनियाभर ने लाइव अपने टीवी स्क्रीन्स पर देखा था.
लिंडा मैकमोहन ने कनेक्टिकट में अमेरिकी सीनेट सीट के लिए दो बार चुनाव लड़ा, लेकिन 2010 में रिचर्ड ब्लूमेंथल से और 2012 में क्रिस मर्फी से हार गईं. उन्होंने अपने चुनावी अभियानों को खुद ही संभाला था. उन्होंने 2010 में 50.1 मिलियन डॉलर और 2012 में 48.7 मिलियन डॉलर खर्च किए. CNN ने ओपन सीक्रेट्स के डेटा का हवाला देते हुए यह जानकारी दी. एक जानकारी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें 2012 में उनकी चुनावी मुहिम के लिए 5,000 डॉलर का दान दिया.
कौन हैं लिंडा मैकमोहन?
अपने असफल अभियानों के बाद, उन्होंने उम्मीदवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया. लिंडा मैकमोहन ने 2016 में रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन प्राप्त करने के बाद ट्रम्प की उम्मीदवारी में मदद करने के लिए 6 मिलियन डॉलर दिए. व्हाइट हाउस में दाखिल होने के एक महीने बाद, ट्रम्प ने लिंडा मैकमोहन को लघु व्यवसाय प्रशासन के नेता के रूप में चुना था. 2019 में जब उन्होंने प्रशासन छोड़ा था तब ट्रंप ने कहा था,'वह एक सुपरस्टार रही हैं.' उन्होंने आगे कहा कि 'सच तो यह है कि मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं. मुझे पता था कि वह अच्छी हैं, लेकिन मुझे नहीं पता था कि वह इतनी अच्छी हैं.'