Israel-Hamas War Live: 'इजरायल की बमबारी सामूहिक सजा और युद्ध अपराध...', काहिरा शिखर सम्मेलन में बोले जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय
Advertisement
trendingNow11924426

Israel-Hamas War Live: 'इजरायल की बमबारी सामूहिक सजा और युद्ध अपराध...', काहिरा शिखर सम्मेलन में बोले जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय

Israel-Hamas Conflict News: इजरायल-हमास जंग की सभी छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए. यहां हर अपडेट के बारे में जानिए.

Israel-Hamas War Live: 'इजरायल की बमबारी सामूहिक सजा और युद्ध अपराध...',  काहिरा शिखर सम्मेलन में बोले जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय
LIVE Blog
21 October 2023
20:30 PM

वेस्ट बैंक से 670 फिलिस्तीनी गिरफ्तार

इजरायल की तरफ से हमास के खात्मे की जंग जारी है. इस बीच वेस्ट बैंक में हुई बड़ी कार्यवाई में 670 फिलिस्तीनी गिरफ्तार किए गए हैं. जिनमें से बहुत से हमास से जुड़े हुए हैं.

19:10 PM

बाइडेन बोले- अमेरिका की क्षमता से परे कुछ भी नहीं

हमास के खिलाफ जंगह में अमेरिका पूरी तरह से इजरायल के साथ खड़ा है. वो सिर्फ हथियार ही नहीं मुहैया करा रहा बल्कि इजरायल के लोगों के हितों की रक्षा के लिए करोड़ों डॉलर की रकम मुहैया करा रहा है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका की क्षमता से परे कुछ भी नहीं है. 

17:55 PM

जॉर्डन के किंग का इजरायल पर बड़ा हमला

जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय ने गाजा में चल रहे इजरायली बमबारी अभियान को सामूहिक सजा और युद्ध अपराध बताते हुए निंदा की है. राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी की अध्यक्षता में शांति के लिए काहिरा शिखर सम्मेलन में एक भाषण में यह टिप्पणी की. अब्दुल्ला द्वितीय  ने 35 देशों और चार अंतरराष्ट्रीय संगठनों के नेताओं और अधिकारियों की मौजूदगी में गाजा में इजरायली अभियानों पर चर्चा करने की मांग करते हुए कहा, 'जैसा कि हम कह रहे हैं, गाजा में चल रही निरंतर बमबारी लाचार, बेबस और असहाय लोगों को दी जा रही सामूहिक सजा है. ये हमले अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का घोर उल्लंघन है. यह एक युद्ध अपराध है. जिसे फौरन रोका जाना चाहिए.'

13:57 PM

खुल गया राफा बॉर्डर

इजरायल-हमास के बीच जंग के दौरान गाजा के लोगों को बड़ी राहत मिली है. मानवीय सहायता के लिए मिस्र ने राफा बॉर्डर खोल दिया है.

12:46 PM

Top News Today: अभी की 100 बड़ी खबरें

11:48 AM

लेबनान बॉर्डर पर 1 इजरायली सैनिक की मौत

लेबनान बॉर्डर से हिजबुल्लाह इजरायल पर हमले कर रहा है. इस अटैक में 1 इजरायली सैनिक की मौत हो गई है.

11:16 AM

Israel-Hamas War Updates: फिलिस्तीन को मदद भेजना नहीं रोकेगा भारत

10:25 AM

Israel Hamas War Updates: इजरायल ने जारी की हमास आतंकियों की हिटलिस्ट

09:55 AM

गाजा पर भीषण बमबारी

गाजा पट्टी पर इजरायली एयरफोर्स ने कहर बरपाया. एयरफोर्स ने हमास के हेडक्वार्टर्स और एंटी टैंक लॉन्चर्स को तबाह कर दिया है.

09:06 AM

America Warns Hamas: हमास को बाइडेन ने दी सीधी चेतावनी

08:25 AM

गाजा पर जल्द होगा जमीनी हमला

इजरायली सेना गाजा पर जमीनी हमले के लिए तैयार है. आईडीएफ के प्रवक्ता ने कहा कि आदेश मिलने के बाद कूच करेंगे. गाजा पर इजरायल किसी भी वक्त जमीनी हमला कर सकता है. इस बीच, लेबनान के पास के शहर खान यूनिस को खाली कराया गया है.

08:00 AM

Israel-Hamas War Updates: अमेरिका ने इजरायल के लिए खोल दिया 'खजाना'

07:35 AM

America In Action: मुस्लिम देशों में चप्पे-चप्पे पर अमेरिकी कमांडो!

07:10 AM

Israel-Hamas War Updates: युद्ध में बाइडेन-पुतिन का प्लान क्या है?

06:34 AM

Israel Hamas War Update: अमेरिका-रूस कराएंगे तीसरा विश्वयुद्ध?

06:33 AM

दो अमेरिकी बंधक हमास ने किए रिहा

हमास ने दो अमेरिकी बंधकों को रिहा किया. बुजुर्ग महिला और उनकी बेटी को अमेरिकी सेना को सौंपा. जो बाइडेन ने रिहाई के बाद उनसे फोन पर बात की. 10 अमेरिकी बंधक अब भी हमास के कब्जे में हैं.

06:31 AM

बाइडेन की आतंकियों को वॉर्निंग

हमास-इजरायल युद्ध पर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने आतंकियों को वॉर्निंग देते हुए कहा कि कीमत चुकानी होगी. वहीं, रूस ने इजरायल-हमास युद्ध के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया. वहीं, ब्रिटेन के पीएम सुनक ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से बात की.

06:28 AM

इजरायली सेना का बड़ा बयान

इजरायल, हमास पर सबसे बड़ा वार करने की तैयारी में है. इजरायली सेना ने कहा कि 30 मासूम अब भी आतंकियों के कब्जे में हैं. इजरायल को सुरक्षित करने के लिए "सब कुछ" और "कुछ भी" के लिए तैयार हैं.

Trending news