Sunita Williams Diwali Wishes: दो दिन बाद दीपावली है. बिजली वाली लड़ियां लगा दी गई है और दीपक सजाए जा रहे है. इस बीच धरती से 260 मील दूर यानी स्पेस से दिवाली की बधाई आई है. नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने दुनियाभर में दिवाली का त्योहार मनाने वालों को बधाई भेजी है. बता दें कि सुनीता विलियम्स भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री हैं और लगभग पांच महीने से अंतरिक्ष में हैं. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से शेयर किए गए एक वीडियो मैसेज में सुनीता ने कहा कि इस साल उन्हें पृथ्वी से 260 मील ऊपर से दिवाली देखने का अनूठा अवसर मिला है. उन्होंने अपने पिता के प्रयासों को याद किया, जिन्होंने उन्हें और उनके परिवार को दिवाली और अन्य भारतीय त्योहारों के बारे में सिखाकर अपनी सांस्कृतिक जड़ों को जीवित रखने का प्रयास किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो मैसेज में सुनीता विलियम्स ने क्या कहा?


सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) ने कहा, 'अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से शुभकामनाएं. मैं व्हाइट हाउस और दुनिया भर में आज मना रहे सभी लोगों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहती हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'इस साल मुझे आईएसएस पर पृथ्वी से 260 मील ऊपर से दिवाली मनाने का अनूठा अवसर मिला है. मेरे पिता ने हमें दिवाली और अन्य भारतीय त्योहारों के बारे में सिखाकर अपनी सांस्कृतिक जड़ों को बनाए रखा और साझा किया.' उन्होंने त्योहार के आशा और नवीनीकरण के संदेश पर जोर देते हुए कहा कि दिवाली खुशी का समय है, क्योंकि दुनिया में अच्छाई कायम है.


सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) ने दिवाली उत्सव में भाग लेने और समुदाय के योगदान को मान्यता देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 'दिवाली खुशी का समय है, क्योंकि दुनिया में अच्छाई की जीत होती है. आज हमारे समुदाय के साथ दिवाली मनाने और हमारे समुदाय के कई योगदानों को मान्यता देने के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को धन्यवाद.'



व्हाइट हाउस में चलाया गया वीडियो


सुनीत विलियम्स (Sunita Williams) का वीडियो मैसेज काफी भावुक करने वाला था, क्योंकि इसे व्हाइट हाउस (White House) में आयोजित एक विशेष दिवाली समारोह के दौरान प्ले किया गया था. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने सोमवार को व्हाइट हाउस में भारतीय-अमेरिकियों के साथ दीपावली का जश्न मनाया. राष्ट्रपति के रूप में यह जो बाइडेन की अंतिम दीपावली थी, क्योंकि वह अगले चुनाव में भाग नहीं ले रहे हैं.


हिंदू धर्म का पालन करती हैं सुनीता विलियम्स


भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) नासा की एक मशहूर अंतरिक्ष यात्री और रिटायर्ड नौसेना कैप्टन हैं. उन्होंने अपना यह वीडियो मैसेज अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से रिकॉर्ड किया है, जहां उन्होंने हाल ही में कमांडर के रूप में पदभार संभाला है. सुनीता विलियम्स हिंदू धर्म का पालन करती हैं और पहले भी आईएसएस से दीपावली की शुभकामनाएं भेज चुकी हैं. व्हाइट हाउस के अनुसार वह अंतरिक्ष में अपने साथ समोसे, उपनिषद, और भगवद गीता जैसी भारतीय सांस्कृतिक वस्तुएं भी लेकर गई हैं.


पांच महीने से अंतरिक्ष में फंसी हैं सुनीता विलियम्स


बता दें कि सुनीता विलियम्स अपने साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोर के साथ जून से ही आईएसएस पर हैं. दोनों ने 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पर सवार होकर उड़ान भरी थी, जो 6 जून को अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचे थे और उन्हें एक सप्ताह में वापस आना था. लेकिन, तकनीकी खराबी आने के बाद स्टारलाइनर को बिना चालक दल के पृथ्वी पर वापस लाने का निर्णय लिया गया और अंतरिक्ष यान 6 सितंबर को सफलतापूर्वक वापस लौट आया. तब नासा ने कहा था कि विलमोर और विलियम्स को पृथ्वी पर वापस लाना 'बहुत जोखिम भरा' था.. विलमोर और विलियम्स ने अभियान के हिस्से के रूप में औपचारिक रूप से अपना काम जारी रखा और अगले साल फरवरी में वापस आएंगे. इसका मतलब है कि एक सप्ताह लंबी अंतरिक्ष यात्रा को लगभग 8 महीने तक बढ़ा दिया गया.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी एएनआई और भाषा)