न्यूयॉर्क : उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तटीय शहर वोनसन के पास से दो अज्ञात प्रक्षेपण किए हैं. दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी ने दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के हवाले से यह जानकारी दी. सिन्हुआ ने बताया कि जेसीएस के अनुसार, उत्तर कोरिया ने स्थानीय समय अनुसार गुरुवार तड़के 5.34 बजे और उसके बाद 5.57 बजे वोनसन क्षेत्र से दो अज्ञात प्रक्षेपण किए, और वे लगभग 430 किलोमीटर ऊंचाई तक गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेसीएस ने कहा, "और ज्यादा प्रक्षेपण होने की स्थिति में हमारी सेना निगरानी बनाए हुए है और किसी भी स्थिति के लिए तैयार है."


LIVE TV...



जेसीएस ने कहा कि दक्षिण कोरिया और अमेरिकी खुफिया विभाग जांच कर रहे हैं कि उत्तर कोरिया ने किसका प्रक्षेपण किया है.