नई दिल्ली: उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन इस सप्ताह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से रूस के व्लादीवोस्तक में मुलाकात कर सकते हैं. माना जा रहा है कि दोनों राष्ट्र प्रमुखों के बीच बुधवार या बृहस्पतिवार को भेंट हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस शिखर वार्ता को लेकर बहुत कम जानकारी उपलब्ध कराई गई है. दोनों राष्ट्रों के मध्य होने वाला यह शिखर सम्मेलन आठ साल बाद होगा. आठ साल पहले किम जोंग द्वितीय की रूसी प्रमुख दिमित्री मेदवेदेव से मुलाकात हुई थी.


गौरतलब है कि किम की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से वियतनाम की राजधानी हनोई में दो महीने पहले मुलाकात हुई थी लेकिन यह बैठक बेनतीजा रही थी. ट्रम्प उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों पर कोई समझौता किए बिना ही अमेरिका लौट गए थे.


किम चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से एक साल के अंतराल में चार बार मुलाकात कर चुके हैं. रूस का पक्ष है कि वह चाहता है कि उत्तर कोरिया पर लगे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों में ढील दी जाए.