North Korea ने दो बैलिस्टिक मिसाइलों का किया टेस्ट, US और दक्षिण कोरिया के इस कदम से नाराज हैं किम जोंग उन
Advertisement
trendingNow12316352

North Korea ने दो बैलिस्टिक मिसाइलों का किया टेस्ट, US और दक्षिण कोरिया के इस कदम से नाराज हैं किम जोंग उन

North Korea: दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने कहा कि दोनों मिसाइल दक्षिण-पूर्वी उत्तर कोरिया के जांग्योन शहर से उत्तर-पूर्वी दिशा में 10 मिनट के अंतराल पर लॉन्च की गईं. 

North Korea ने दो बैलिस्टिक मिसाइलों का किया टेस्ट, US और दक्षिण कोरिया के इस कदम से नाराज हैं किम जोंग उन

Kim Jong Un: उत्तर कोरिया ने सोमवार को दो बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया. दक्षिण कोरिया की सेना ने यह जानकारी दी. यह टेस्टिंग अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के संयुक्त सैन्य अभ्यास के बाद की गई. 

इससे एक दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के हालिया संयुक्त सैन्य अभ्यास के जवाब में ‘आक्रामक और जबरदस्त’ प्रतिक्रिया देने ऐलान किया था. 

दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने कहा कि दोनों मिसाइल दक्षिण-पूर्वी उत्तर कोरिया के जांग्योन शहर से उत्तर-पूर्वी दिशा में 10 मिनट के अंतराल पर लॉन्च की गईं.  इसने बताया पहली मिसाइल ने 600 किलोमीटर (370 मील) और दूसरी मिसाइल ने 120 किलोमीटर (75 मील) की दूरी तय की. लेकिन उसने यह नहीं बताया कि ये मिसाइल कहां गिरीं. 

उत्तर कोरिया आमतौर पर अपने पूर्वी जलक्षेत्र की ओर मिसाइल का परीक्षण करता है, लेकिन दूसरी मिसाइल द्वारा तय की गई दूरी इस जलक्षेत्र तक पहुंचने के लिए काफी नहीं थी. 

क्या उत्तर कोरियाई इलाके में गिरी मिसाइल
दक्षिण कोरियाई मीडिया ने एक अज्ञात दक्षिण कोरियाई सैन्य सूत्र के हवाले से बताया कि इस बात की संभावना है कि दूसरी मिसाइल उत्तर कोरिया के अंदरूनी इलाके में गिरी हो. उत्तर कोरिया की जमीन पर संभावित नुकसान की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है. खबरों में बताया गया कि पहली मिसाइल उत्तर कोरिया के पूर्वी शहर चोंगजिन के पास जलक्षेत्र में गिरी. 

दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ’ ने इन मीडिया रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की. उसने कहा कि दक्षिण कोरिया उत्तर कोरिया द्वारा की गई उकसावे वाली हर कार्रवाई का अमेरिकी सेना के साथ मिलकर जवाब देने के लिए तैयार है. 

संयुक्त सैन्य अभ्यास से खफा है उत्तर कोरिया
यह टेस्टिंग ऐसे समय किया गया है जब दो दिन पहले दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान का क्षेत्र में बहुक्षेत्रीय त्रिपक्षीय अभ्यास ‘फ्रीडम एज’ खत्म हुआ था. 

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान जारी कर इस अभ्यास की कड़ी निंदा की थी. उसने अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान की इस साझेदारी को उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का एशियाई संस्करण बताया था।

बयान में कहा गया था कि उत्तर कोरिया ‘आक्रामक और जबरदस्त जवाबी कार्रवाई करके देश की संप्रभुता, सुरक्षा और हितों की दृढ़ता से रक्षा करेगा.’

(एजेंसी - इनपुट)

File photo: Reuters

Trending news