Israel Hamas Al Aksa Mosque : हमास और इजरायल के बीच लड़ाई का अंजाम क्या होगा वो भविष्य के गर्भ में है लेकिन हमास के हमले के बाद वैश्विक तस्वीर बदल चुकी है. कुल 22 अरब देशों ने इजरायल को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया तो इजरायल के समर्थक देशों ने भी साफ कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक जंग में वो इजरायल के साथ हैं, इन सबके बीच यहां पर हमास के ऑपरेशन अल अक्सा को समझना जरूरी है, आखिर हमास ने इस ऑपरेशन का नाम अल अक्सा ही क्यों दिया. हमास का कहना है कि इजरायली के नीयत पर भरोसा ना करने की कई वजह है. अल अक्सा मस्जिद परिसर के संबंध में जो समझौता हुआ था उस पर इजरायल कभी कायम नहीं रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑपरेशन अल अक्सा ही क्यों



सात अक्टूबर को हमास ने किया था हमला


सात अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के बाद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के तेवर तल्ख हैं, उन्होंने कहा है कि हम हमास के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं. हमास की तरफ से जिस तरह से कायराना हरकत की गई है उसका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. नेतन्याहू ने कहा कि हमास के इस कायराना हरकत का मतलब बेहद साफ है कि वो हमारे अस्तित्व को खत्म करने की कोशिश में जुटा हुआ है जिसे हम किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने देंगे।