पाकिस्तानी सेना में हड़कंप, नवंबर में रोज मरे 4 सैनिक, कारण बताया तो होगी किरकिरी
Pakistan Army Attacked: पाकिस्तान की सेना इस समय खतरे में है. विशेष तौर पर अफगानिस्तान और इससे आसपास के इलाकों में तैनात सैनिकों की हालत खराब है. नवंबर में यहां हर रोज 4 सैनिक मारे गए हैं.
Terrorist attack on pakistan army: कैसा हो जब सेना के जवान अपने ही देश में असुरक्षित हों और रोजाना मारे जा रहे हों. सुनकर अजीब लगा ना! लेकिन पाकिस्तान की सेना इन दिनों ऐसे ही हालातों से जूझ रही है. पाकिस्तान की सेना में इस समय सैनिकों की मौतों से जबरदस्त हड़कंप मचा हुआ है. यहां नवंबर महीने में प्रतिदिन 4 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या हुई है. बड़ी संख्या में सैनिक घायल भी हुए हैं. उनके साथ गोला-बारूद, हथियार लूटने की घटनाएं भी हुई हैं. पाकिस्तान सरकार की हालत इस मामले में इतनी खराब है कि ना तो वह बोल पा रही है, ना चुप रह पा रही है. क्योंकि वजह उसकी खुद की पैदा की हुई है.
यह भी पढ़ें: फिर से वर्जिन बनने के लिए मॉडल करा रही सर्जरी, 16 लाख रुपए करेगी खर्च
टीटीपी कर रहा सैनिकों की हत्या
पाकिस्तान अफगानिस्तान सीमा और उसके आसपास के इलाकों में बीते नवंबर में पाकिस्तान के 138 सैनिकों की हत्या हुई. पाकिस्तानी सेना पर 207 बार हमला हुआ. इससे सैनिकों में खासी नाराजगी है. ये हमले आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान कर रहा है.
यह भी पढ़ें: अफ्रीका में फैली रहस्यमय बीमारी 'X', एक झटके में 79 लोगों की चली गई जान
मामले को दबाने के लिए गधों पर लादे सैनिकों के शव
पाकिस्तान सरकार और सेना दोनों ने ही इस मामले को दबाने की भरसक कोशिश की लेकिन नाकाम रही. इस मामले को दबाने के चक्कर में एक बार तो मरे हुए सैनिकों के शव जल्दी से हटाने के लिए उन्हें गधे पर लादकर ले जाया गया. लेकिन सैनिकों ने ही इसका वीडियो बना लिया और सरकार व सेना को भारी नाराजगी व बेइज्जती का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: तीसरे विश्व युद्ध के बाद इंसान के शरीर में उग जाएंगे पंख, सर्वाइवल के लिए होंगे बड़े बदलाव
इस बार टीटीपी ने सैन्य कर्मियों की हो रही हत्याओं के बाबत खुद ही एक पोस्टर जारी कर दिया है. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने पोस्टर में बताया गया कि नवंबर 2024 उन्होंने पाकिस्तानी सैनिकों पर 207 हमले किए. इस दौरान पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की 138 लोग मारे गए और 112 लोग घायल हुए. यानी कि हर रोज पाकिस्तान सेना के 4 से ज्यादा सैनिक मारे और 4 से ज्यादा सैनिक घायल भी हुए.
कई तरह से किए हमले
टीटीपी के पोस्ट में यह भी बताया गया है यह हमले घात लगाकर किए गए. जिसमें 31 हमले, 88 लेजर हमले, 18 बम विस्फोट, 41 गोरिल्ला हमले आदि शामिल हैं. इन हमलों के दौरान पाकिस्तान सेना से 15 बुलेट प्रूफ जैकेट समेत बड़े पैमाने पर हथियार और गोला बारूद लूटा गया.
इसके बाद पाकिस्तान सेना की भारी किरकिरी हो रही है. साथ ही सफाई दे रही है कि उसने आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया हुआ है और पिछले एक महीने के दौरान उसने 50 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया है. जाहिर है पाकिस्तान के लिए खुद का पैदा किया आतंकवाद ही जानलेवा बन गया है.