प्रियंका गांधी के बैग के मुरीद हुए पाकिस्तान पूर्व मंत्री, कहा- हमारे देश में किसी की ऐसी हिम्मत नहीं
Priyanka Gandhi Palestine Bag: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के एक कदम की जमकर तारीफ पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने की है. इतना ही नहीं पाकिस्तानी मंत्री ने यहां तक कह दिया कि हमारे देश में किसी में ऐसा करने का साहस नहीं है.
Pakistani Minister Fawad Chaudhry: भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कितनी ताकतवर और प्रभावी है कि पाकिस्तान भी इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाया है. पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके इसकी तारीफ की है. उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी द्वारा संसद में ले जाए गए फिलिस्तीन लिखे हुए बैग की जमकर तारीफ की. दरअसल, प्रियंका गांधी सोमवार को एक खास बैग लेकर संसद पहुंची थीं, जिसमें फिलिस्तीन लिखा हुआ था. उनके इस कदम की पाकिस्तान में खूब तारीफ हो रही है.
कोई पाकिस्तानी संसद सदस्य नहीं कर सका साहस
फवाद चौधरी ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ''जवाहरलाल नेहरू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी की पोती से हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं? बौनों के बीच प्रियंका गांधी तनकर खड़ी हैं, यह शर्म की बात है कि आज तक किसी पाकिस्तानी संसद सदस्य ने ऐसा साहस नहीं दिखाया है.''
फिलिस्तीन के समर्थन में रखा था बैग
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी सोमवार को फिलिस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन और एकजुटता प्रदर्शित करते यह बैग लेकर संसद पहुंची थीं. वे गाजा में इजराइल की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं. उन्होंने गाजा में इजराइल की कार्रवाई को नरसंहार बताया था. इस बैग में 'फिलिस्तीन' और इसमें तरबूज जैसे फिलिस्तीनी प्रतीक भी थे, जिसे फिलिस्तीनी एकजुटता का प्रतीक माना जाता है.
बीजेपी ने साधा निशाना
हालांकि प्रियंका गांधी वाड्रा के इस फिलिस्तीन बैग को लेकर बीजेपी ने उन पर निशाना साधा और इसे तुष्टीकरण की राजनीति कहा. बीजेपी नेता और सांसद संबित पात्रा ने कहा कि गांधी परिवार हमेशा से ही तुष्टीकरण का बैग ढोता रहा है. बता दें कि हाल ही में नई दिल्ली में फिलिस्तीन दूतावास के प्रभारी अबेद एलराजेग अबू जाजर ने प्रियंका गांधी से मुलाकात करके उन्हें वायनाड के चुनाव में जीत की बधाई दी थी.