पाकिस्तान को खरी-खरी और भारत से दोस्ती मजबूत होने का दावा, अमेरिका ने...
India US relation: पहले तो अमेरिका ने पाकिस्तान को बैलिस्टिक मिसाइल में क्षमता बढ़ाने पर खरी-खरी सुनाईं और फिर भारत के साथ अपने रिश्ते मजबूत होने की बात कहकर दोतरफा मार दी है.
Pentagon on India: अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच रक्षा संबंध शानदार तरीके से और मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं. पेंटागन का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब सत्ता की बागडोर राष्ट्रपति जो बाइडन के हाथों से नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास आने वाली है. इतना ही नहीं इससे पहले अमेरिका के उप सुरक्षा सलाहकार ने भारत के दुश्मन पड़ोसी देश पाकिस्तान को जमकर झाड़ लगाई थी. उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान जिस तरह से अपनी बैलिस्टिक मिसाइल की क्षमता बढ़ा रहा है वह अमेरिका समेत पूरी दुनिया की सुरक्षा के खतरा है और हम उसे ऐसा नहीं करने देंगे.
यह भी पढ़ें: खुदाई में मिले सोने के नाखून, ताबीज, जीभ; कीमत इतनी की कि एक ही बेचकर बन जाएंगे करोड़पति
लगातार मजबूत हो रहे भारत-अमेरिका रक्षा संबंध
हिंद-प्रशांत सुरक्षा मामलों के लिए सहायक रक्षा मंत्री एली रैटनर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''अमेरिका-भारत रक्षा संबंध मजबूत हैं. ये संबंध रक्षा औद्योगिक आधार सहयोग के साथ ही सेवाओं में अभियानगत सहयोग से जुड़े हैं और शानदार तरीकों से तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.''
यह भी पढ़ें: वो राजा जिसके पास दुनिया का सबसे बड़ा कार कलेक्शन, प्राइवेट जेट पर सोने की परत तो महल की दीवारों पर जड़े हैं हीरे
एक सवाल के जवाब में रैटनर ने कहा, ''भारत-चीन संबंधों में उतार-चढ़ाव है लेकिन भारत-अमेरिका रक्षा संबंध निरंतर आगे बढ़ रहे है.'' अमेरिका भारत को अपना प्रमुख रक्षा साझेदार मानता है. बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों ने रक्षा संबंधों को इस साझेदारी के प्रमुख स्तंभों में से एक बताया है.
यह भी पढ़ें: US के लिए खतरा; अमेरिका ने भांप ली पाकिस्तान की नापाक मंशा, कहा-कायदे में रहो, वरना....
पाकिस्तान पर बनाए रखेंगे दबाव
वहीं अमेरिका ने पाकिस्तान को लेकर कहा है कि जिस तेजी से वह अपने बैलिस्टिक मिसाइल के प्रोग्राम को बढ़ा रहा है, वह पूरी दुनिया के लिए खतरा बनता जा रहा है. जबकि दुनिया की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि परमाणु हथियार और बैलिस्टिक मिसाइल सीमित रहें. लिहाजा हम पाकिस्तान को रोकने के लिए उस पर दबाव बनाए रखेंगे, ताकि वो अपनी मंशा में कामयाब ना हो सके. (भाषा)
यह भी पढ़ें: बेहद मॉर्डन हैं पैगंबर के वंशज की रानी, शरणार्थी बनकर आईं थीं देश, अब जाने की कगार पर इनकी सत्ता