Advertisement
trendingPhotos937882
photoDetails1hindi

सेक्‍स टूरिज्‍म के लिए फेमस हैं ये लोकेशन, लेकिन KISS करना है मना

कई लोग प्यार का इजहार अपने पार्टनर को गले लगाकर या फिर Kiss करके करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहां पब्लिक में किस करना अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसा करते पकड़े जाने पर जेल की सजा हो सकती है या फिर जमकर पिटाई भी होती है. हैरानी की बात तो ये है कि इनमें से कई देश सेक्स टूरिज्म के लिए मशहूर हैं, लेकिन यहां पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन जुर्म है. आज हम आपको इन्हीं देशों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

थाइलैंड

1/5
थाइलैंड

सेक्स टूरिज्म के लिए मशहूर देशों में सबसे ऊपर थाइलैंड का नाम आता है. बैंकॉक में कई रेड लाइट एरिया हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक थाइलैंड में 3 मिलियन से ज्यादा एक्टिव सेक्स वर्कर्स हैं. लेकिन इस देश में सार्वजनिक रूप से किस करना मना है. 

इंडोनेशिया

2/5
इंडोनेशिया

चाइल्ड ट्रैफिकिंग के लिए जाने जाने वाले इंडोनेशिया में सार्वजनिक तौर पर किसा करने पर रोक है. ऐसे करते पकड़े जाने पर कपल को जेल की सजा हो सकती है इतना ही नहीं यहां सरेआम कोड़े बरसाए जाने का चलन भी है. 

दुबई, UAE

3/5
दुबई, UAE

यहां पब्लिक में किस करना तो दूर हाथ पकड़ा भी मना है. ऐसा करने पर आप भारी मुसीबत में पड़ सकते हैं. पब्लिक में किस करते पकड़े जाने पर जेल की सजा हो सकती है.  

वियतनाम

4/5
वियतनाम

वियतनामी संस्कृति में परिवर्तनों के बावजूद, यहां आज भी पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन जुर्म मना जाता है. खासकर अगर आप शहर से बाहर या किसी कस्बे में हैं तो अपने रोमांटिक व्यव्हार पर कंट्रोल रखें.

चीन

5/5
चीन

चीनी रिवाज के अनुसार, पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन यानी सरेआम प्यार का इजहार जुर्म मना जाता है. इसे आज भी यहां टैबू मानते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़