पता चला है कि मेलिंडा गेट्स ने मीडिया से बचने के लिए अपने तीनों बच्चों के साथ ग्रेनाडा के कैलिविग्नी आइलैंड (Calivigny Island) जाने का फैसला किया. जाहिर है पूरी दुनिया में मशहूर इस कपल के अलग होने की खबरें मीडिया में छाएंगी और मीडिया उन तक पहुंचने की कोशिश करेगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिल गेट्स को छोड़कर परिवार के सभी सदस्य मेलिंडा के साथ ग्रेनाडा के इस लग्जरी आइलैंड पर गए.
मेलिंडा गेट्स आइलैंड पर तब गईं, जब वकीलों ने उनके और उनके पति बिल गेट्स के तलाक के मामले को पूरी तरह निपटा दिया.
कैलिविग्नी दुनिया के सबसे खास हॉलिडे रिसॉर्ट्स में से एक है. यह द्वीप ग्रेनेडा में हवाई अड्डे के बहुत पास स्थित है. यहां के लिए पूरे साल लंदन, मियामी और न्यूयॉर्क से सीधी उड़ानें रहतीं हैं.
बिल और मेलिंडा गेट्स परोपकारी काम करने वाली संस्था बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के ट्रस्टी हैं. इसे साल 2000 में लॉन्च किया गया था. बिल और मेलिंडा की मुलाकात 1987 में माइक्रोसॉफ्ट में हुई थी. मेलिंडा ने प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर कंपनी ज्वाइन की थी. दोनों के बीच एक बिजनेस डिनर के मौके पर बातचीत हुई और फिर नजदीकियां बढ़ने के बाद दोनों ने शादी कर ली.
बिल और मेलिंडा गेट्स की 2 बेटियां और 1 बेटा है. बेटियां कैथेराइन गेट्स और फोएबे अदेले गेट्स हैं. वहीं बेटे का नाम रोरी जॉन गेट्स है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़