Advertisement
trendingPhotos1118217
photoDetails1hindi

दुनिया के उन 6 लोगों के बारे में जानिए जिन्हें नहीं है रूस-यूक्रेन युद्ध की जानकारी!

मॉस्को: यूक्रेन और रूस की लड़ाई (Russia-Ukraine Conflict) की वजह से यूक्रेन तबाही के कगार पर है. पूरी दुनिया में इस संकट का असर पड़ रहा है. इसके बावजूद कहा जा रहा है कि दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें रूस-यूक्रेन युद्ध की कोई जानकारी नहीं है. क्या वजह है इसकी आइए बताते हैं.

रूस-अमेरिका-यूएई के लोग

1/7
रूस-अमेरिका-यूएई के लोग

सोशल मीडिया के युग में ये जानकर कुछ अटपटा लग सकता है कि क्या कोई पढ़ा लिखा शख्स ऐसा भी हो सकता है जिसे यूक्रेन में चल रहे घटनाक्रम की जानकारी न हो. लेकिन अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के एक मिशन में शामिल 6 लोग इससे अनजान हो सकते हैं. इस खास मिशन में रूस के तीन यात्रियों में ओलेग ब्लिनोव, विक्टोरिया और एकातेरिना करियाकिना के साथ यूएई के सालेह अल अमेरी और दो अमेरिकी विलियम ब्राउन और एशले कोवाल्स्की भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. 

कैप्सूल में एंट्री

2/7
कैप्सूल में एंट्री

ये सभी लोग नासा (NASA) के प्रयोग के तहत रूस में मौजूद एक कैप्सूल में बंद है. जिन्हें 8 महीने के लिए पूर्व सोवियत संघ के दौर की एक इमारत में रखा गया है. यही वजह है कि इनके बारे में ये कहा जा रहा है कि ये वो चंद लोग हो सकते हैं जो यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बारे में कुछ भी न जानते हों.

 

 

नासा का मिशन

3/7
नासा का मिशन

यह मिशन रूस और नासा के एक्सपेरिमेंट SIRIUS 21 का हिस्सा है. जिसमें कड़ी ट्रेनिंग के बाद इन लोगों को जगह दी गई है.

रूस में अमेरिका के खास मेहमान

4/7
रूस में अमेरिका के खास मेहमान

यूक्रेन पर हमले की वजह से रूस और अमेरिका (Russia-US) के बीच बढ़ी तल्खी और जुबानी जंग के बावजूद बावजूद ये दो अमेरिकी बिना किसी टेंशन के पूरे रुतबे के साथ रूस की राजधानी में मॉस्को में हैं. न पुतिन को इनसे दिक्कत है और न बाइडेन को इन्हें बुलाने की जल्दी. ऐसा इसलिए है क्योंकि रूस पर तमाम प्रतिबंधों के ऐलान के बावजूद अब तक प्रेसिडेंट जो बाइडेन (Joe Biden) ने इस मिशन को खत्म करने का आदेश नहीं दिया है. इसी कारण अमेरिका के विलियम ब्राउन और एशले कोवाल्स्की, रूस के तीन और यूएई के एक साथी के साथ रिसर्च का हिस्सा बने हैं.

मिशन जारी है...

5/7
मिशन जारी है...

दुनिया की तमाम चिंताओं से दूर ये अंतरिक्षयात्री बस अपने मिशन को पूरा करने में दिन-रात जुटे हैं. 

जुलाई 2022 में आएंगे बाहर

6/7
जुलाई 2022 में आएंगे बाहर

डेली मेल में प्रकाशित खबक के मुताबिक ये सभी लोग पिछले साल नवंबर में कैप्सूल में दाखिल हुए थे जो तय समय सीमा के मुताबिक इस साल जुलाई से पहले बाहर नहीं आएंगे. बाहरी दुनिया के साथ इस समूह का एकमात्र संपर्क साधन एक ई पेपर है जो प्रयोग में शामिल एक क्वार्डिनेटर द्वारा एक सुरक्षित सर्वर पर अपलोड किया जाता है. जिसे मिशन से जुड़े लोगों के साथ उनके मित्र और परिवार वाले ही एक्सेस कर सकते हैं. 

पुतिन-बाइडेन एक साथ?

7/7
पुतिन-बाइडेन एक साथ?

कैप्सूल में मौजूद लोगों के लिए अलग-अलग रूम समेत जिम जैसी सुविधाओं का खास इंतजाम किया गया है. इस ग्रुप में शामिल US एक्सपर्ट ब्राउन ने अपने दोस्तों से आखिरी बातचीत 24 फरवरी को करी थी. जो पुतिन द्वारा यूक्रेन पर हमला करने से पहले हुई थी. वहीं इस प्रोजेक्ट हो लेकर नासा (NASA) का बयान भी नहीं आया है कि इस क्रू को युद्ध की जानकारी है या नहीं.

 

All Photo Credit: (kowalskinat0r Instagram)

ट्रेन्डिंग फोटोज़