Austria के एक गांव में नाम बदलने के लिए वोटिंग, वजह जानकर होगी हैरानी
इस खूबसूरत जगह का नया नाम Fugging होगा.
ज़ी न्यूज़ डेस्क
| Nov 27, 2020, 20:09 PM IST
वियना : मध्य यूरोप में स्थित ऑस्ट्रिया (Austria) के एक गांव के लोग आने वाले नए साल 2021 में अपनी पहचान बदलने जा रहे हैं. ऑस्ट्रिया का ये टाउन जर्मनी की सीमा के करीब है. बेहद कम आबादी होने के बावजूद यह गांव अपने नाम की वजह से चर्चा में था. जानकारों का मानना है कि ऑस्ट्रिया के इस गांव की स्थापना 6वीं शताब्दी में हुई थी. अब इस गांव के लोग अपना नाम बदलने जा रहे हैं. नाम बदलने का फैसला स्थानीय प्रशासन की वेबसाइट पर पोस्ट हुआ था. इसकी पुष्टि खुद स्थानीय मेयर ने की है. इस खूबसूरत जगह का नया नाम Fugging होगा.
1/5
Fugging होगा गांव का नया नाम

2/5
हजार साल पुराना है गांव का इतिहास

3/5
सबसे कम आबादी
