आंद्रिया को डॉक्टरों ने जब पहली बार बताया कि उनके दोनों Uterus पूरी तरह से ठीक हैं, तो उन्हें और भी चिंता हुई. क्योंकि ऐसी स्थिति में एक अंग कमजोर होता है, तो वो काम नहीं करता.
विल्टशायर/लंदन: एक लड़की/औरत के लिए माहवारी का समय बेहद दर्दभरा होता है. किसी की माहवारी 2 से 3 दिन के चक्र में होती है तो किसी किसी को पूरे सप्ताह दर्द सहना पड़ता है. किसी को हैवी ब्लीडिंग होती है, तो किसी को लाइट. लेकिन ब्रिटेन में एक युवा महिला ऐसी भी है, जिसके पास दो Vagina हैं और इसकी वजह से उसे बाकी महिलाओं की तुलना में दोहरा दर्द सहना होता है. इतना ही नहीं, उस महिला के पास कोख भी दो हैं, जिसकी वजह से उसे प्रेगनेंसी तक में समस्याएं आ रही हैं.
इस दोहरी समस्या से जूझ रही युवा महिला का नाम आंद्रिया है, जो इस तरह की समस्या से जूझ रही महिलाओं, युवतियों की सहायता करना चाहती हैं और बताना चाहती हैं कि इसमें उनकी या उनके जैसी परेशानी झेल रही लड़कियों/महिलाओं की कोई गलती नहीं है. इसलिए वो खुद में हीन भावना न आने दें. आंद्रिया ने जागरुकता फैलाने के लिए इस पूरे मामले में डेलीमेल से बातचीत की और अपनी कहानी बयां की. उन्होंने बताया कि उन्हें यूटेरस डायडेल्फिस (Uterus Didelphys) नाम की रेयर बीमारी है.
आंद्रिया ने बताया कि वो 14 साल की थी, जब उन्हें पता चला कि उनके शरीर में 'Double Vagina' हैं और पेट में दो-दो कोख. आंद्रिया के लिए इस परिस्थिति में किसी से बात कर पाना भी मुश्किल हो रहा था. लेकिन जब दर्द काफी बढ़ गया, तो उन्होंने डॉक्टर की मदद ली. डॉक्टर ने जांच के लिए जब स्पेकुलम उनके नाजुक अंगों से अंदर करना शुरू किया, तो वो सिर्फ 2 इंच पर रुक गया. क्योंकि यहां से उनका आंतरिक सिस्टम दो हिस्सों में बंटा हुआ था. और तब उसी ने पहली बार आंद्रिया को बताया कि वो बाकी लड़कियों से अलग हैं.
आंद्रिया को डॉक्टरों ने जब पहली बार बताया कि उनके दोनों Uterus पूरी तरह से ठीक हैं, तो उन्हें और भी चिंता हुई. क्योंकि ऐसी स्थिति में एक अंग कमजोर होता है, तो वो काम नहीं करता. लेकिन आंद्रिया के मामले में न सिर्फ दोनों Uterus काम कर रही थी, बल्कि दोनों कोख भी सामान्य थी. हालांकि डॉक्टर ने उन्हें इसकी गंभीरता के बारे में कुछ नहीं बताया था, इसलिए आंद्रिया ने भी किसी से इस बात का जिक्र नहीं किया.
आंद्रिया को सबसे ज्यादा समस्या तब हुई, जब वो 17 साल की हुई. आंद्रिया ने बताया कि जब वो 17 साल की उम्र में पहली बार प्रेगनेंट हुई, तो तीन महीने के बाद उनके होने वाले बच्चे का विकास रुक गया था. क्योंकि उनके शरीर की आंतरिक संरचना ऐसी थी कि बच्चे को बढ़ने के लिए जगह ही नहीं मिल पा रही थी. इसकी वजह से वो मां नहीं बन सकी.
उन्होंने अपनी स्थिति के बारे में अपने पार्टनर ओलिवर से बात की. आंद्रिया ने बताया कि उनके पति ने उनका साथ देने का फैसला किया है. उन्हें अब भी उम्मीद है कि वो सामान्य तरीके से मां बन सकती हैं. लेकिन अब भी कई सारे सवाल ऐसे हैं, जिनके जवाब मुझे चाहिए. आंद्रिया ने कहा कि ऐसे हालात में मैं दोनों कोखों में गर्भधारण कर सकती हूं. लेकिन जगह कम होने के चलते उनके जीवन के लिए खतरा होगा. लेकिन एक रास्ता ये भी है कि मैं गर्भधारण करूं और फिर बच्चों को शरीर से बाहर विकसित किया जाए. आजकल ऐसी तकनीकी आ चुकी है. हालांकि आंद्रिया कहती हैं कि मेरे शरीर की वजह से मुझे निजी पलों को जीने में कोई समस्या नहीं आई.
ये भी पढ़ें: मौत के बाद की जिंदगी के 'किस्से' जानना चाहेंगे आप? ऐसे रहे इन लोगों के अनुभव
ट्रेन्डिंग फोटोज़