रिकॉर्ड्स के मुताबिक पॉर्ट्यूगीज ने इस स्टेट को सीलोन नाम दिया था. जब इस देश को ब्रिटिश एंपायर से आजादी मिली तब पहली बार इसका नाम बदलने की बात शुरू हुई थी. 2011 में इसका नाम बदलकर श्रीलंका रख दिया गया.
तुर्की अब तुर्किये नाम से जाना जाता है. ये बदलाव तुर्की राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने किया था. राष्ट्रपति के मुताबिक ऐसा करने से दूसरे देशों के तुर्की को संबोधित करने के तरीके पर असर होगा.
अप्रैल 2016 में चेक रिपब्लिक के नाम में बदलाव कर इसे चेकिया कर दिया गया. नाम बदलने से पहले इस मुद्दे पर लगभग 20 साल तक विचार-विमर्श हुआ.
स्वाजीलैंड के राजा ने अप्रैल 2018 में देश का नाम बदलने का फैसला किया. उन्होंने देश का नाम बदलकर इस्वातिनि कर दिया. इस्वातिनि का मतलब होता है लैंड ऑफ स्वाजीस.
एक मार्केटिंग मूव के चलते जनवरी 2020 में हॉलैंड का नाम बदल दिया गया. इस देश का नाम बदलकर नीदरलैंड कर दिया गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़