Advertisement
photoDetails1hindi

दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड घर, सिर्फ 5 दिनों में बने शानदार आशियाने की मनमोहक तस्वीरें देखिए

आपने कभी 3D प्रिंटिंग से बने घर के बारे में सोचा है? अगर नहीं, तो हम दिखा रहे हैं आपको ऐसा घर, जो आपको हैरान कर देगा

 

यूरोप का पहला 3डी प्रिंटेड घर

1/5
यूरोप का पहला 3डी प्रिंटेड घर

नई दिल्ली: यूरोप का पहला 3डी प्रिंटेड घर पूरी तरह से बनकर तैयार है और वो सुर्खियां बटोर रहा है. इस घर में एलिज लुत्ज, हैरी डेक्कर्स नाम का कपल रह रहा है. दोनों 29 अप्रैल को घर में शिफ्ट हो गए. तस्वीर स्रोत: 3dprintedhouse.nl (Photograph:Others)

 

डच कंपनी ने बनाया है घर

2/5
डच कंपनी ने बनाया है घर

ये घर बोस्रिज्क शहर के उप-शहरीय इलाके ऐंडोवन में बनाया गया है, जिसे एक डच कंपनी ने बनाया है. डच कंपनी ने ऐसे पांच घर बनाने फैसला किया था, जिसमें से ये पहला घर है और इसमें लोग रह भी रहे हैं. ये घर 95 वर्ग मीटर इलाके में है. तस्वीर स्रोत: 3dprintedhouse.nl (Photograph:Others)

 

800 यूरो मिलता है किराया

3/5
800 यूरो मिलता है किराया

एलिज लुत्ज और हैरी डेक्कर्स ने अपना घर दिखाते हुए कहा कि इसे बनाने के बाद रेंट के तौर पर 800 यूरो यानि 71,667 रुपये हर महीने मिलते हैं.  तस्वीर स्रोत: 3dprintedhouse.nl (Photograph:Others)

 

स्थानीय प्रशासन ने दी मंजूरी

4/5
स्थानीय प्रशासन ने दी मंजूरी

इस घर को बनाना आसान नहीं था. क्योंकि अभीतक जो भी घर 3डी प्रिंटिंग से बन रहे थे, वो घर के कुछ हिस्से भर होते थे. लेकिन ये पूरा घर पहली बार सिर्फ 3डी प्रिंटिंग तकनीकी से बनाया गया है. हालांकि स्थानीय प्रशासन ने जांच के बाद घर को हरी झंडी दे दी है. तस्वीर स्रोत: 3dprintedhouse.nl (Photograph:Others)

 

भारत में भी 3डी प्रिंटेड घर

5/5
भारत में भी 3डी प्रिंटेड घर

भारत में भी 3डी प्रिंटेड घर बन चुका है. आईआईटी मद्रास के इंजीनियरों ने ऐसा कमाल कर दिखाया है. इसका उद्घाटन खुद देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने किया. निर्मला सीतारमण ने तीन दिन पहले ही वर्चुअल तरीके से इस 3डी प्रिंटेड घर का अनावरण किया. ये घर आईआईटी मद्रास में बना है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़