संयुक्त अरब अमीरात की इस एयरलाइंस ने अपने प्रमोशन के लिए महिला को बुर्ग खलीफा के टॉप पर खड़ा कर दिया जहां से वह अलग-अलग पोस्टर के जरिए मैसेज देती दिख रही है. पहले कैमरा महिला को जूम किए रहता है लेकिन जब शूट के दौरान कैमरा जूम आउट होता है तो शहर का हैरान करने वाला सीन इस वीडियो में नजर आ रहा है. इस इमारत की ऊंचाई करीब 800 मीटर है और बुर्ज खलीफा को दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में गिना जाता है.
इस वीडियो के आने के बाद कुछ लोग इसे स्पेशल इफेक्ट का कमाल बता रहे हैं और उन्हें ये विज्ञापन सच्चाई से परे लगा. हालांकि इस पर भी एयरलाइन की ओर से सफाई दी गई और उन्होंने एक और वीडियो के जरिए इस एड शूट की मेकिंग को दिखाया है.
अमीरात एयरलाइन के इस एड मेकिंग वीडियो में दिखाया गया है कैसे एक महिला को टावर के टॉप पर चढ़ाया गया और उसे हुक की मदद से वहां खड़े रखा गया ताकि कोई हादसा न होने पाए. कंपनी ने बयान में बताया कि यह दुनिया में सबसे ऊंची जगह पर शूट किया गया एड है और महिला के पास टॉप पर खड़े होने के लिए सिर्फ 1.2 मीटर का ही स्पेस था. इस वीडियो को 828 मीटर की ऊंचाई पर शूट किया गया है.
खास बात यह है कि वीडियो में दिख रही महिला एयरलाइन की कोई कर्मचारी नहीं बल्कि प्रोफेशनल स्काइडाइवर निकोल स्मिथ हैं. निकोल इस एड में एयरलाइन की केबिन क्रू मेंबर के रोल में दिखाई दे रही हैं.
एयरलाइन ने बताया कि यह विज्ञापन दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर कैसे शूट किया गया है, इसके अलावा स्काइडाइवर निकोल ने भी अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में इस शूट के अनुभवों को साझा किया है. उन्होंने लिखा, बेशक ये मेरा अब तक का सबसे आश्चर्यजनक और रोमांचक स्टंट है. इस क्रिएटिव मार्केटिंग आइडिया के लिए एयरलाइन को सलाम. इस टीम का हिस्सा बनकर खुशी हुई.' (सभी फोटो: Emirates Airline)
ट्रेन्डिंग फोटोज़