नई दिल्ली: जमाना कितना भी क्यों न बदल जाए लेकिन कुछ रीति-रिवाज ऐसे होते हैं जो कभी नहीं बदलते. भारत समेत दुनियाभर के देशों में शादियों में कई ऐसे रीति-रिवाजों का पालन किया जाता है जो सदियों से चले आ रहे हैं. हालांकि कुछ रीति-रिवाज ऐसे भी हैं जिनके बारे में जानकर आपको मजा आएगा लेकिन कई तो ऐसे हैं कि आप कह उठेंगे कि ये कैसा रिवाज है...
चीन की तुजिया समुदाय में शादी से एक महीने पहले से ही होने वाली दुल्हन और घर की बाकी महिलाएं रोज एक घंटा रोती हैं. ये परंपरा सदियों से चली आ रही है और इसे शुभ माना जाता है.
ग्रीक परंपरा में मेहमान और परिवार के सदस्य मिलकर खाने की प्लेटें तोड़ते हैं. इसे दूल्हा-दुल्हन के लिए सौभाग्य माना जाता है.
एक विशेष केन्याई जनजाति में शादी के समय बेटी के ऊपर थूकने का रिवाज है. यहां पिता अपनी बेटी के सिर और स्तनों (Breasts) पर थूककर उसे आशीर्वाद देता है.
भारत के कुछ हिस्सों में कुछ महिलाओं को शापित माना (मांगलिक) माना जाता है, कहा जाता है कि ऐसी लड़कियों की शादी होने पर उनके पति की अकाल मृत्यु हो जाती है. अभिशाप को तोड़ने के लिए पहले लड़की की शादी एक पेड़ से कराई जाती है, बाद में पेड़ को काट दिया जाता है.
फटा दूध, मरी हुई मछली, खराब खाना, टार, सॉस, मिट्टी, आटा और हर दूसरी गंदी चीज जो आप सोच सकते हैं, स्कॉटलैंड में दुल्हन पर इस विश्वास के साथ फेंकी जाती है कि वह जीवन में सबकुछ संभालने में सक्षम होगी.
बुल्गारिया के एक शहर में दुल्हन के चेहरे को सफेद रंग से रंगा जाता है इसके बाद उसके ससुराल वाले उसके चेहरो पर पेंटिंग बनाते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़