ये चीन (China) का सबसे भूतिया स्टेशन है. शंघाई सबवे स्टेशन की लाइन 1 पर काओबाओ रोड सबवे स्टेशन बना है. यहां कभी ट्रेन खराब हो जाती है तो कभी रात में भूत का साया भी दिखता है. यहां कुछ लोगों की धक्का लगने से मौत भी हुई है.
मेक्सिको सिटी की लाइन 2 पर स्थित पैंटोनेस स्टेशन की गिनती हॉन्टेड स्टेशन की लिस्ट में होती है. इस स्टेशन के पास दो कब्रिस्तान हैं. यहां की सुरंगों से किसी के चिल्लाने की आवाज सुनी जा सकती है. कुछ लोगों ने यहां परछाइयां भी देखी हैं जो गायब हो जाती हैं. दीवारों से किसी के चलने की आवाज भी सुनी जा सकती है.
इस स्टेशन को 1995 में बंद कर दिया गया था. यहां एक भूत रहता है जिसे रेलवे कर्मचारी प्यार से 'फ्रेड' बुलाते हैं. फ्रेड का भूत जिस कमरे में रहता है वहां कोई नहीं जाता. लोगों ने फ्रेड को रेलवे कर्मचारियों से भागते हुए देखा है.
इस स्टेशन को शुरू करने का कारण था मृत शरीरों को उनके परिवार तक पहुंचाना. 2011 में इस स्टेशन के रेनोवेशन के बाद यहां एक कैफे खोला गया जहां एक साया देखा जाता है. Alec MacFarlane यहां का रेलवे कर्मचारी था जिसकी मौत सन 1924 में एक हादसे में हो गयी थी.
मैक्वेरी फील्ड्स रेलवे स्टेशन ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के दक्षिण-पश्चिम, न्यू साउथ वेल्स में स्थित है. ऐसा कहा जाता है कि यहां देर रात को एक जवान लड़की का भूत घूमता नजर आता है. कुछ लोगों ने इसके चिल्लाने की आवाज भी सुनी है. वो खून से लथपथ रहती है और जोर-जोर से नाचती है.
ब्रिटेन (Britain) के एडिसकोम्बे रेलवे स्टेशन (Addiscombe Railway Station) की गिनती भी देश के भूतिया स्टेशनों में होती है. सन 1906 को बिना किसी इमारत के लकड़ी से बने 2 काउंटर और एक प्लेटफार्म के साथ इसकी शुरुआत हुई थी. लोगों का कहना है यहां ट्रेन ड्राइवर का भूत दिखता था. अक्सर लोगों को यहां भूत की धुंधली परछाईं दिखती थी. जब इस स्टेशन को तोड़ा गया तब भी ये परछाई दिखाई दी थी. ये रेलवे स्टेशन 2001 में गिरा दिया गया था.
(नोट- इस लेख में प्रकाशित जानकारी सामान्य ज्ञान और उन देशों में प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर तैयार की गई है. ज़ी न्यूज़ इन सेंटर्स में भूत-प्रेत या किसी आत्मा के होने की पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़