Advertisement
trendingPhotos825408
photoDetails1hindi

Indonesia: फ्लाइट में बैठने के बाद महिला ने बच्चों के साथ फोटो शेयर कर लिखा- बाय-बाय फैमिली, 4 मिनट बाद प्लेन हुआ क्रैश

जकार्ता: इंडोनेशिया (Indonesia) में शनिवार को श्रीविजया हवाई यात्री विमान बोइंग 737-500 दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसका मलबा जावा समुद्र में 23 मीटर की गहराई में मिला है. इस बीच विमान में यात्रा करने वाली रतिह विंडनिया का एक दिल छू लेने वाला मैसेज वायरल हो रहा है, जो उन्होंने फ्लाइट में बैठने के कुछ समय पहले ही शेयर किया था. उड़ान भरने के चार मिनट बाद ही विमान से संपर्क टूट गया था और रडार पर विमान को 10 हजार फीट की ऊंचाई से सिर्फ एक मिनट में खोते हुए ट्रैक किया गया है. (फोटो सोर्स- डेलीमेल)

बच्चों के साथ फोटो की शेयर

1/7
बच्चों के साथ फोटो की शेयर

रतिह विंडनिया (Ratih Windania) श्रीविजया हवाई यात्री विमान बोइंग 737-500 में बच्चों के साथ यात्रा कर रही थीं और फ्लाइट बैठने के बाद फोटो शेयर की थी.

दिल छू लेने वाला मैसेज

2/7
दिल छू लेने वाला मैसेज

डेलीमेल के अनुसार, रतिह विंडनिया (Ratih Windania) ने फ्लाइट में बैठने से पहले दिल छू लेने वाला मैसेज शेयर किया था, जो वायरल हो रहा है. उन्होंने लिखा, 'बाय-बाय फैमिली, हम अभी के लिए घर जा रहे हैं.'

अंतिम समय में बदला था प्लान

3/7
अंतिम समय में बदला था प्लान

रतिह विंडनिया (Ratih Windania) के भाई इरफानियाह रियांटो ने इंस्टाग्राम पर फैमिली की फोटो शेयर करते हुए लोगों से प्रार्थना करने की अपील की. उन्होंने कहा कि उनका परिवार पहले किसी अन्य फ्लाइट में लेने की योजना बना रहा था, लेकिन अंतिम समय में उन्होंने अपना प्लान बदल लिया था.

अब भी अच्छी खबर की उम्मीद

4/7
अब भी अच्छी खबर की उम्मीद

हादसे की खबर मिलते ही इरफानियाह रियांटो शनिवार देर शाम जकार्ता एयरपोर्ट पहुंचे और उन्हें अब भी अपनी बहन व परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर अच्छी खबर मिलने की उम्मीद कर रहे हैं.

छुट्टियां बिता लौट रही थी घर

5/7
छुट्टियां बिता लौट रही थी घर

इरफानियाह रियांटो ने बताया कि उनकी बहन और उनके दो बच्चे 3 सप्ताह की छुट्टी पर आए थे और 740 किलोमीटर दूर पश्चिम कालीमंतन द्वीप पर स्थित पोंटियानक में अपने घर जा रहे थे.

विमान में सवार थे 62 यात्री

6/7
विमान में सवार थे 62 यात्री

इंडोनेशिया में श्रीविजया हवाई यात्री विमान शनिवार को ​​स्थानीय समय के अनुसार दोपहर दो बजकर 36 मिनट पर जकार्ता हवाई अड्डे से रवाना हुआ था और 62 यात्रियों को लेकर जा रहा था.

उड़ान के 4 मिनट बाद टूटा संपर्क

7/7
उड़ान के 4 मिनट बाद टूटा संपर्क

उड़ान भरने के चार मिनट बाद ही बोइंग 737-500 विमान से संपर्क टूट गया और वो रडार से गायब हो गया. इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त प्लेन का मलबा जावा समुद्र में 23 मीटर की गहराई में मिला है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़