Advertisement
trendingPhotos897560
photoDetails1hindi

Greece ने सैलानियों के लिए खोले अपने खूबसूरत बीच, तस्वीरों में दिखी ये झलक

ग्रीस: अपने खूबसूरत समुद्री तटों यानी सी बीच के लिए मशहूर ग्रीस (Greece) ने शनिवार को सैनेटाइजेशन का काम पूरा होने के बाद इन्हें सैलानियों के लिए खोल दिया है. बीते साल कोरोना महामारी का इस देश पर भी बुरा असर पड़ा. आपको बताते चलें कि ये ग्रीस का ये इलाका मेडिटेरियन हॉलिडे डेस्टिनेशन (Mediterranean holiday destination) के नाम से भी मशहूर है.


फोटो साभार: (रॉयटर्स)

सैलानियों के लिए खुले बीच

1/5
सैलानियों के लिए खुले बीच

टूरिज्म सेक्टर से जुड़े लोगों का कहना है कि कोरोना की वजह से गर्मियों का पिछला सीजन बर्बाद हो चुका था. लेकिन उम्मीद है कि इस बार ऐसा नहीं होगा.

 

फोटो साभार: (रॉयटर्स)

दुनिया में मशहूर हैं यहां के बीच

2/5
दुनिया में मशहूर हैं यहां के बीच

यहां के सी बीच दुनिया में Mediterranean holiday destination के तौर पर भी मशहूर हैं.

 

फोटो साभार: (रॉयटर्स)

विदेशी सैलानियों का इंतजार

3/5
विदेशी सैलानियों का इंतजार

रॉयटर्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक अगले हफ्ते से यहां विदेशी सैलानियों के आने की उम्मीद है.

 

फोटो साभार: (रॉयटर्स)

इकॉनमी में टूरिज्म का बड़ा हिस्सा

4/5
इकॉनमी में टूरिज्म का बड़ा हिस्सा

देश की अर्थव्यवस्था और रोजगार में टूरिज्म सेक्टर का बड़ा योगदान है. ऐसे में लोग नहीं चाहते कि इस बार की गर्मियों की छुट्टियां भी महामारी की भेंट चढ़ जाएं और उनकी जिंदगी एक बार फिर से प्रभावित हो.

 

फोटो साभार: (रॉयटर्स)

प्रोटोकॉल का होगा पालन

5/5
प्रोटोकॉल का होगा पालन

अधिकारियों का कहना है कि सभी बीच पर सैनेटाइजेशन का काम हो गया है. विदेशी सैलानियों के आने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पर खास ध्यान दिया जाएगा.

 

फोटो साभार: (रॉयटर्स)

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़