Advertisement
trendingPhotos2106809
photoDetails1hindi

UAE में लहराएगा हिंदू परचम, आबूधाबी के पहले मंदिर का 14 को उद्घाटन करेंगे PM मोदी, देखें तस्वीरें

Abu Dhabi : अबू धाबी में  पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार है. 14 फरवरी को PM इसका उद्घाटन मोदी करेंगे. बता दें, 27 एकड़ में फैले इस मंदिर में भी अयोध्या के राममंदिर की तरह ही स्टील और लोहे का प्रयोग नहीं किया गया है. 

1/8

भारतीय सभ्यता और संस्कृति के साथ आस्था का बड़ा केंद्र अब यूएई में भी हिंदू परचम फहरा रहा है. यहां का पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को करेंगे. 

2/8

संयुक्त अरब अमीरात में 100 से अधिक भारतीय स्कूली छात्र छोटे-छोटे पत्थरों पर चित्रकारी करने में व्यस्त हैं. अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए आ रहे मेहमानों को याद के रूप में भेंट किया जाएगा. 

3/8

स्कूली बच्चे तीन महीने से हर रविवार को मंदिर में ‘‘स्टोन सेवा’’ दे रहे हैं और अब ‘‘लघु खजाना’’ कहे जा रहे इन उपहारों को अंतिम रूप दे रहे हैं. 

 

4/8

बताया जा रहा है, कि मंदिर स्थल पर बचे हुए पत्थरों को इकट्ठा किया गया. फिर उन्हें धोया और प्राइमर की एक परत चढ़ाकर उनकी पॉलिश की और फिर उन्हें रंगा गया. हर पत्थर पर एक तरफ प्रेरिक पंक्ति और दूसरी तरफ मंदिर के किसी भी हिस्से की चित्रकारी की गई है. 

 

5/8

इस रविवार(11 फरवरी) को पत्थरों को ‘गिफ्ट बॉक्स’ में रखने में व्यस्त रहीं  8 साल की रेवा कारिया ने बताया कि उन्होंने उपहार को ‘लघु खजाना’ नाम दिया है क्योंकि बच्चे अपने नन्हें हाथों से इन्हें बना रहे हैं. उसने कहा, ‘‘यह पत्थर अतिथियों को इस भव्य मंदिर के उनके पहले दर्शन की याद दिलाएंगे. मैं अपने माता-पिता के साथ यहां आयी हूं और उन्होंने भी मंदिर में सेवा दी है.

 

6/8

दुबई-अबू धाबी शेख जायेद हाइवे पर अल रहबा के समीप स्थित बीएपीएस हिंदू मंदिर करीब 27 एकड़ जमीन पर बनाया गया है.  इस मंदिर का निर्माण कार्य 2019 से चल रहा है. बता दें, इस मंदिर के लिए जमीन संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने दान की है.

 

7/8

संयुक्त अरब अमीरात में तीन अन्य हिंदू मंदिर हैं जो दुबई में स्थित हैं. पत्थर की वास्तुकला के साथ एक बड़े इलाके में फैला बीएपीएस मंदिर खाड़ी क्षेत्र में सबसे बड़ा मंदिर होगा.

 

8/8

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार( 13 फरवरी ) से संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा करेंगे और इस दौरान 14 फरवरी को विशाल मंदिर का उद्घाटन करेंगे. मंदिर के प्राधिकारियों के अनुसार, आंतरिक भाग के निर्माण में 40,000 घन फुट संगमरमर का उपयोग किया गया है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़