बाल किसी भी लड़की की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. ज्यादातर लड़कियों को लंबे बालों का शौक होता है लेकिन लंबे और हेल्दी बाल हर किसी की किस्मत में कहां? आज हम आपको एक ऐसी लड़की से मिलवाने जा रहे हैं जिसके बालों की लंबाई 6 फीट से भी ज्यादा है.
(फोटो साभार- इंस्टाग्राम अकाउंट rin_rapunzel)
रिन काम्बे (Rin Kambe) नाम की एक जापानी लड़की के बाल 6 फीट से ज्यादा लंबे हैं. रिन का दावा है कि उन्होंने पिछले 15 साल से अपने बाल नहीं कटवाए हैं.
35 वर्षीय रिन का कहना है कि बाल उनके लिए अभिव्यक्ति का एक 'हथियार' है. उन्होंने 20 साल की उम्र से बाल नहीं कटवाए.
रिन काम्बे एक मॉडल और डांसर हैं. वो कहती हैं कि इतने लंबे बालों को बनाए रखना आसान काम नहीं है.
हमारी सहयोगी वेबसाइट DNA ने डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक लिखा है कि रिन अपने बालों को पोषण देने के लिए केसर से बनी स्कैल्प क्रीम का इस्तेमाल करती हैं. हेयर ग्रोथ के लिए वो ऐसे चीजों का सेवन करती हैं जिनमें भरपूर मात्रा में आयरन हों.
रिन का कहना है कि उनके माता-पिता बेहद सख्त मिजाज के थे. उन्हें लंबे रखने की अनुमति नहीं थी. स्कूल में वह फुटबॉल टीम में थीं इसलिए भी उन्हें छोटे बाल रखने पड़ते थे. लेकिन 20 साल की उम्र में उन्होंने अपने बाल बढ़ाने का फैसला किया और तब से लेकर आज तक कभी हेयरकट नहीं किया.
रिन सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 32.4k फॉलोअर्स हैं. रिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने खूबसूरत और सुपर लंबे बालों की फोटोज शेयर करती रहती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़