Advertisement
trendingPhotos922604
photoDetails1hindi

UK: 4 फीट लंबे बालों के दम पर मॉडलिंग करती है ये लड़की, मिले करोड़ों के ऑफर

कैटरीना ने कहा कि 10 सालों से बालों को बहुत ज्यादा नहीं कटवाया है लेकिन बालों को हेल्दी रखने के लिए कैटरीना हर 6 महीने में इन्हें कुछ इंच तक ट्रिम कराती हैं.

लंबे बालों का वरदान

1/5
लंबे बालों का वरदान

लंदन: यूके में एक मॉडल है, जिसके बाल 4 फीट लंबे हैं. यही नहीं, उसके बाल इतने खूबसूरत हैं कि उसके बालों को छूने भर के लिए लोग लाखों रुपयों का ऑफर दे देते हैं. यही नहीं, उसके इन बालों को खरीदने के लिए एक व्यक्ति ने तो करोड़ों के ऑफर दे दिए.

कैटरीना के बाल मशहूर

2/5
कैटरीना के बाल मशहूर

इस मॉडल का नाम है कैटरीना डेमर्स. जो ब्रिटेन के न्यू हैंपशायर की रहने वाली है. हालांकि वो यूक्रेन की मूल निवासी हैं. कैटरीना के बाल इतने खूबसूरत है कि वो सालाना इनके दम पर लाखों-करोड़ों रुपये कमाती है. उसे सुंदर और मजबूत बालों वाली तस्वीरों की डिमांड हेयर प्रोडक्ट बनाने वाली स्थानीय कंपनियों में है.

मिले करोड़ों के ऑफर

3/5
मिले करोड़ों के ऑफर

डेली मेल की खबर के मुताबिक, कैटरीना अपने बालों का खूब ख्याल रखती हैं. कैटरीना 10 साल की उम्र से अपने बाल बढ़ा रहीं हैं. जो भी कैटरीना को देखता है, वो इनके बालों का दीवाना हो जाता है. कैटरीना का कहना है कि कुछ लोग उनके बालों को देखकर इतने उत्साहित हो जाते हैं कि सिर्फ छूने भर के लिए पैसे देने को तैयार होते हैं. एक व्यक्ति ने तो इन बालों को खरीदने के लिए 350,000 डॉलर (2.58 करोड़ रुपये) देने की पेशकश कर दी थी.

 

 

हर 6 माह में ट्रिमिंग कराती हैं कैटरीना

4/5
हर 6 माह में ट्रिमिंग कराती हैं कैटरीना

हेयर मॉडल कैटरीना अपने बालों को सप्ताह में दो बार शैम्पू से धोती हैं. बालों को साफ करने और सुखाने में उन्हें दो घंटे का समय लगता है. कैटरीना ने कहा कि 10 सालों से बालों को बहुत ज्यादा नहीं कटवाया है लेकिन बालों को हेल्दी रखने के लिए कैटरीना हर 6 महीने में इन्हें कुछ इंच तक ट्रिम कराती हैं. कैटरीना का कहना है कि अगर वो ट्रिम न करातीं तो अब तक उनके बाल जमीन को छूते.

इंस्टाग्राम पर काफी मशहूर

5/5
इंस्टाग्राम पर काफी मशहूर

कैटरीना अपने खूबसूरत बालों की तस्वीरें अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. यहां उनके 99.3 हजार फॉलोअर्स हैं. वो खुद को हेयर मॉडल कहती हैं और उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल खूबसूरत तस्वीरों से पटी पड़ी हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़