Advertisement
trendingPhotos912078
photoDetails1hindi

Kenya: लेक में एंजॉय कर रहे हिप्पो को आया गुस्सा और फिर टूरिस्ट को दौड़ाया, ऐसे बची जान

क्या हो अगर आप अपने दोस्तों के साथ घुमने के लिए जाएं और आपकी जान पर बन आए. अफ्रीकी देश केन्या (Kenya) में ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है, जहां डिकेन मुचेना (Dicken Muchena) अपने तीन दोस्तों के साथ एक स्पीडबोट से दरियाई घोड़ों (Hippos) को देखने के लिए विक्टोरिया झील (Lake Victoria) गए थे. लेकिन अचानक एक दरियाई घोड़े ने उन्हें दौड़ा दिया और बहुत मुश्किल से जान बची.

लेक में एंजॉय कर रहे हिप्पो को आया गुस्सा

1/5
लेक में एंजॉय कर रहे हिप्पो को आया गुस्सा

चार दोस्त केन्या के विक्टोरिया झील (Lake Victoria) में दरियाई घोड़े (Hippos) देखने के इरादे से गए थे और उनका यह सपना पूरा भी हुआ. उन लोगों ने चार हिप्पो को लेक में एंजॉय करते देखा, लेकिन अचानक ही एक दरियाई घोड़े को गुस्सा आ गया.

काफी डरावनी हो गई यात्रा

2/5
काफी डरावनी हो गई यात्रा

डिकेन मुचेना (Dicken Muchena) और उनके दोस्तों के ग्रुप के लिए यह यात्रा उस समय काफी डरावनी हो गई, जब गुस्से में में दरियाई घोड़े (Hippo) ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कैसे आया हिप्पो को गुस्सा?

3/5
कैसे आया हिप्पो को गुस्सा?

डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, डिकेन मुचेना (Dicken Muchena) ने बताया, 'हम जानते थे कि इस क्षेत्र में दरियाई घोड़े पाए जाते हैं और हम उनकी कुछ तस्वीरें लेना चाहते थे. हम यह अच्छी तरह से जानते थे कि वे हत्यारे जानवर हैं, इसलिए हम उनके ज्यादा पास नहीं गए. लेकिन अचानक एक दरियाई घोड़े को गुस्सा आ गया और वह हमारे पीछे आने लगा.'

ऐसे बची चारों दोस्तों की जान

4/5
ऐसे बची चारों दोस्तों की जान

डिकेन मुचेना (Dicken Muchena) ने कहा, 'हममें से किसी ने भी इस तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं की थी, क्योंकि यह एक दुर्लभ चीज है. हम भाग्यशाली थे कि स्पीडबोट में थे. करीब चार मिनट तक स्पीडबोट से यात्रा करने के बाद हमलोग तट पर पहुंचे और कोई जानवर हमारा पीछा नहीं कर रहा था.'

काफी घातक होते हैं दरियाई घोड़े

5/5
काफी घातक होते हैं दरियाई घोड़े

दरियाई घोड़ा (Hippo) तीसरा सबसे बड़ा स्तनपायी प्रा‍णी (Mammal) है. इनका वजन करीब 1300 से 1500 किलोग्राम के बीच होता है और इन्हें दुनिया का सबसे घातक भूमि स्तनपायी माना जाता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़