Advertisement
trendingPhotos1165911
photoDetails1hindi

Kim Jong Un Unseen Photos: यहां झुकता है किम जोंग उन का सिर, देखें तानाशाह की अनदेखी तस्वीरें

North Korean Dictator Kim Jong Un Unseen Photos: उत्तर कोरिया ने अपनी सेना की स्थापना की 90वीं वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार रात को राजधानी प्योंगयांग में एक सैन्य परेड निकाली गई. इस दौरान नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन का दुर्लभ नजारा देखने को मिला और वह राष्ट्रीय सैनिक स्मारक पर सिर झुकाकर फूल चढ़ाते नजर आए. इससे पहले किम जोंग उन को इस तरह कभी झुकते हुए नहीं देखा गया है, क्योंकि वह किसी के आगे नहीं झुकते हैं और खुद को सबसे ऊपर समझते हैं.

सैनिकों के स्मारक पर झुके किम जोंग उन

1/5
सैनिकों के स्मारक पर झुके किम जोंग उन

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग (Kim Jong Un) उन किसी के सामने नहीं झुकते हैं, लेकिन अपनी सेना की स्थापना की 90वीं वर्षगांठ के अवसर पर वह सैनिकों के स्मारक पर झुके नजर आए. किम जोंग उन ने राष्ट्रीय सैनिक स्मारक पर सिर झुकाकर फूल चढ़ाया.

आजादी की लड़ाई में मारे गए थे सैनिक

2/5
आजादी की लड़ाई में मारे गए थे सैनिक

उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के बाहर ताएसोंग-ग्योक में माउंट ताएसोंग के ऊपर बने राष्ट्रीय सैनिक स्मारक को उत्तर कोरिया के उन सैनिकों की याद में बनाया गया है, जो जापानी शासन के खिलाफ आजादी की लड़ाई में मारे गए थे.

90 साल पहले हुए थी सेना की स्थापना

3/5
90 साल पहले हुए थी सेना की स्थापना

नॉर्थ कोरिया में सरकार का दावा है कि किम जोंग उन (Kim Jong Un) के दादा किम इल सुंग ने साल 1932 में जापानी सेना से लड़ने के लिए उत्‍तर कोरिया की गुरिल्‍ला सेना का गठन किया था. उत्तर कोरिया अपनी सेना का 90वां स्थापना दिवस मना रहा है.

दुश्मनों को किम जोंग उन का संदेश

4/5
दुश्मनों को किम जोंग उन का संदेश

किम जोंग-उन (Kim Jong Un) ने सैन्य परेड के दौरान दिए भाषण में देश की परमाणु क्षमता को 'अधिकतम गति' से बढ़ाने का संकल्प किया और किसी देश द्वारा उकसाने पर उसके खिलाफ इसके इस्तेमाल की धमकी भी दी. किम के इस बयान से स्पष्ट है कि अमेरिका और अन्य प्रतिद्वंद्वियों से रियायतें हासिल करने के वास्ते दबाव बनाने के लिए उत्तर कोरिया आगे भी हथियारों का परीक्षण जारी रखेगा.

किम के पिता-दादा ने भी किया शासन

5/5
किम के पिता-दादा ने भी किया शासन

किम जोंग-उन (Kim Jong Un) के दादा किम इल सुंग ने 1948 में उत्तर कोरिया के गठन से लेकर 1994 तक देश पर राज किया. इसके बाद किम के पिता ने देश पर शासन किया. 2011 में अपने पिता की मौत के बाद किम जोंग उन किम जोंग-उन (Kim Jong Un) ने उत्तर कोरिया की सत्ता पर कब्जा किया.

ट्रेन्डिंग फोटोज़