उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग (Kim Jong Un) उन किसी के सामने नहीं झुकते हैं, लेकिन अपनी सेना की स्थापना की 90वीं वर्षगांठ के अवसर पर वह सैनिकों के स्मारक पर झुके नजर आए. किम जोंग उन ने राष्ट्रीय सैनिक स्मारक पर सिर झुकाकर फूल चढ़ाया.
उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के बाहर ताएसोंग-ग्योक में माउंट ताएसोंग के ऊपर बने राष्ट्रीय सैनिक स्मारक को उत्तर कोरिया के उन सैनिकों की याद में बनाया गया है, जो जापानी शासन के खिलाफ आजादी की लड़ाई में मारे गए थे.
नॉर्थ कोरिया में सरकार का दावा है कि किम जोंग उन (Kim Jong Un) के दादा किम इल सुंग ने साल 1932 में जापानी सेना से लड़ने के लिए उत्तर कोरिया की गुरिल्ला सेना का गठन किया था. उत्तर कोरिया अपनी सेना का 90वां स्थापना दिवस मना रहा है.
किम जोंग-उन (Kim Jong Un) ने सैन्य परेड के दौरान दिए भाषण में देश की परमाणु क्षमता को 'अधिकतम गति' से बढ़ाने का संकल्प किया और किसी देश द्वारा उकसाने पर उसके खिलाफ इसके इस्तेमाल की धमकी भी दी. किम के इस बयान से स्पष्ट है कि अमेरिका और अन्य प्रतिद्वंद्वियों से रियायतें हासिल करने के वास्ते दबाव बनाने के लिए उत्तर कोरिया आगे भी हथियारों का परीक्षण जारी रखेगा.
किम जोंग-उन (Kim Jong Un) के दादा किम इल सुंग ने 1948 में उत्तर कोरिया के गठन से लेकर 1994 तक देश पर राज किया. इसके बाद किम के पिता ने देश पर शासन किया. 2011 में अपने पिता की मौत के बाद किम जोंग उन किम जोंग-उन (Kim Jong Un) ने उत्तर कोरिया की सत्ता पर कब्जा किया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़