(फोटो क्रेडिट: Reddit)
इस इनविजिबल घर को जिनॉर्मस रेफ्लेक्टिव पैनल्स से बनाया गया है, जिसकी वजह से बाहर से ये किसी बड़े से शीशे की तरह लगता है, जबकि अंदर बैठे शख्स को सड़क पर चल रही गतिविधियां एकदम साफ दिखती हैं.
इस घर को एलेक्स नाम के डिजाइनर ने बनाया है और उसने एकतरफा आईने के बारे बताते हुए कहा था कि घर के बाहरी हिस्से पर पेड़-पौधों से लेकर बादलों की भी छाया तक दिखाई देगी.
बीच सड़क पर बना हुआ ये घर किसी को दिखता ही नहीं. घर के सामने पहुंचकर लोग भ्रमित हो जाते हैं. MyLondon से बात करते हुए इस घर के मालिकों ने कहा कि एक खास ग्लास पैनल की वजह से लोग बाहर से अंदर नहीं देख सकते, लेकिन उन्हें बाहर का सब कुछ एक दम साफ दिखता है.
इस घर को लंदन का गायब घर भी कहा जाता है. इंटरनेट पर इस घर की कहानी वायरल होने के बाद लोग अब दूर दूर से इस घर को देखने आ रहे हैं.
इस घर की फोटो ऑनलाइन रेडिट पर शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा मैं कोशिश कर रहा हूं कि मैं यहां सेल्फी लूं और घर के मालिक मुझे भीतर से देखें.’ हालांकि बहुत से लोगों ने कहा कि वो हफ्ते में पांच दिन वहीं से गुजरते हैं लेकिन उन्हें पता ही नहीं था कि वहां घर है.
(सांकेतिक तस्वीर)
ट्रेन्डिंग फोटोज़