चंद्र ग्रहण भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजकर 18 मिनट पर शुरू होकर शाम 7 बजकर 19 मिनट पर खत्म होगा. ग्रहण कुल 5 घंटे का होगा.
कैलीफोर्निया में कुछ यूं दिखा चांद. (फोटो साभार- Reuters)
भारत में चंद्र ग्रहण का असर ज्यादा नहीं होगा. भारत मे आंशिक ग्रहण दिखाई देगा. देश के अधिकतर लोग चंद्र ग्रहण नहीं देख सकेंगे क्योंकि ग्रहण के समय भारत के अधिकांश हिस्सों में चांद पूर्वी क्षितिज से नीचे होगा. जब चंद्रोदय हो रहा होगा, तब पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों के लोग चंद्र ग्रहण का आखिरी हिस्सा देख सकेंगे. (फोटो साभार- ट्विटर)
दुनियाभर के ऑब्जर्वर आसमान साफ होने पर सुपरमून को देख सकेंगे. लेकिन भारत, नेपाल, पश्चिमी चीन, मंगोलिया और पूर्वी रूस के कुछ हिस्सों में आंशिक ग्रहण ही दिखेगा. इस दौरान चांद, पृथ्वी की छाया से बाहर निकल रहा होगा. (फोटो साभार- ट्विटर)
भारत में भले ही चंद्र ग्रहण का नजारा दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आ रही तस्वीरें इस कमी को पूरी कर रही हैं. चंद्र ग्रहण पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और अमेरिका के कई इलाकों में देखा जा रहा है. सिडनी के ओपेरा हाउस के ऊपर दिखाई दिया ये खूबसूरत नजारा. (फोटो साभार- ट्विटर)
चंद्र ग्रहण का सूतक सामान्यतः 9 घंटे पहले आरंभ होता है. हालांकि चंद्र ग्रहण नहीं दिखने की वजह से भारत में इस बार सूतक अमान्य है. इसलिए धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताएं ग्रहण पर लागू नहीं होंगी. (फोटो साभार- ट्विटर)
ट्रेन्डिंग फोटोज़