यह वीडियो न्यूजीलैंड की सबसे कम उम्र की सांसद हाना-राविती माईपी-क्लार्क का है. वायरल वीडियो दिसंबर 2023 का है. अपने जोरदार भाषण में, 21 वर्षीय सांसद अपने मतदाताओं से एक वादा करते हुए दिख रही है, जिसमें वह कह रही है कि मैं आपके लिए मर भी सकती हूं लेकिन मैं आपके लिए ही जिंदा रहना चाहती हूं.
ऐसे में अरुणाचल प्रदेश के मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि, न्यूज़ीलैंड की इस युवा माओरी सांसद ने मुझे संसद में मेरे पहले दिन की याद दिला दी. हमें आधुनिक शिक्षा और ज्ञान सीखने के साथ-साथ अपनी पहचान और परंपरा को हमेशा महत्व देना चाहिए.
साथ ही उन्होनें लिखा कि, हमारी संस्कृति और रीति-रिवाज पुरानी पीढ़ी के खूबसूरत उपहार हैं, इन्हें बड़े प्यार से संरक्षित किया जाना चाहिए. पश्चिमी संस्कृति आकर्षक हो सकती है, लेकिन हमारी अपनी विरासत ही हमारी नींव है.
क्लार्क ने अपने जबरदस्त स्पीच में कहा, 'संसद में आने से पहले मुझे कुछ सलाह दी गई थी, कि मैं किसी भी बात को व्यक्तिगत रूप से न लूं, मैं इस सदन में कही गई हर बात को व्यक्तिगत रूप से लेने के अलावा कुछ नहीं कर सकती.
हाना न्यूजीलैंड के मूल निवासियों में शामिल माओरी जाति से हैं. हाना न्यूजीलैंड के एओटेरोवा से चुनी गई हैं. हाना बीते साल अक्टूबर में ही सांसद बनी थीं.
हाना के पिता तैतिमू मैपी माओरी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और वह नगा तमातोआ ग्रुप से जुड़े हैं
1853 के बाद पहली बार हाना देश की सबसे युवा सांसद बनी हैं. हाना न्यूजीलैंड के मूल निवासियों के अधिकारों के लिए लड़ती रही हैं.
21 वर्षीया क्लार्क ऑकलैंड और हैमिल्टन के बीच एक छोटे से शहर हंटली से है, जहां वह एक माओरी सामुदायिक उद्यान चलाती है. जो स्थानीय बच्चों को बागवानी से लेकर मरामाताका (माओरी चंद्र कैलेंडर के अनुसार रोपण) के बारे में शिक्षित करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़