नॉर्थ कोरिया (North Korea) की पुलिस ने आईपी एड्रेस ट्रैक करके लड़के को पॉर्न देखते रंगे हाथों पकड़ लिया.
प्योंगयांग: नॉर्थ कोरिया की सरकार ने पूरे देश में पॉर्न के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. यहां की सत्तारुढ़ वर्कर्स पार्टी ने स्कूलों में पॉर्न के खिलाफ जागरुकता का अभियान भी चलाया है. यहां पॉर्न सामग्री के उत्पादन, या उसे खरीदने-बेचने में लिप्त लोगों को मौत की सजा तक दी जाती है. क्योंकि देश के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) को लगता है कि पॉर्न देखने से समाज बर्बाद होता है. ऐसे में एक स्कूली किशोर के पॉर्न देखने से बौखलाए किम जोंग उन ने न सिर्फ लड़के को, बल्कि पूरे परिवार को ही भयानक सजा दे दी.
डेली एनके की रिपोर्ट के मुताबिक, एक किशोर ने अपने घर में पॉर्न फिल्म देखने की गुस्ताखी कर दी. उस समय उस लड़के के माता पिता घर पर नहीं थे. लेकिन नॉर्थ कोरिया (North Korea) की पुलिस ने आईपी एड्रेस ट्रैक करके लड़के को पॉर्न देखते रंगे हाथों पकड़ लिया.
पॉर्न देखने की सजा के रूप में लड़के को पूरे परिवार के साथ बॉर्डर इलाके में ले जाकर छोड़ दिया. और समाज से निकाले की सजा सुना दी गई. हालांकि गनीमत रही कि लड़के को फांसी की सजा नहीं दी गई.
ये लड़का जिस स्कूल में पढ़ता था, उसके प्रिंसिपल (School Principal) को भी नहीं बख्शा गया. नॉर्थ कोरिया के नियम के मुताबिक स्कूली बच्चों के किसी भी गलत काम के पीछे स्कूल के प्रिसिंपल को जिम्मेदार ठहराया जाता है. इस मामले में कहा जाता है कि शिक्षक अपनी जिम्मेदारी निभाने में पीछे रह गए, ऐसे में प्रिंसिपल को लेबर कैंप भेज दिया गया. जहां उससे हाड़तोड़ मेहनत कराई जाएगी.
नॉर्थ कोरिया दुनिया के गिने चुने देशों में से है, जहां कानून का बेहद कड़ाई से पालन होता है. यहां कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश को साल भर से ज्यादा समय से लॉकडाउन में रहना पड़ रहा है. न तो कोई व्यक्ति देश के अंदर आ सकता है और न ही कोई व्यक्ति देश के बाहर जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Corona Vaccine: Covishield टीके पर नई गाइडलाइन जारी, अब 1 के बजाय 2 महीने बाद लेनी होगी दूसरी डोज
ट्रेन्डिंग फोटोज़