Advertisement
trendingPhotos808974
photoDetails1hindi

महिला ने स्‍टोर से खरीदा 'पति', बाद में ब्रीफकेस से कर ली 'शादी'

Rain Gordon अपने रिलेशनशिप के बारे में अपने परिवार को भी बता चुकी हैं और वे भी अब इस रिश्ते को स्वीकार कर चुके हैं. 

2015 में हुई मुलाकात

1/5
2015 में हुई मुलाकात

रेन ने अपने 'फ्यूचर हसबेंड' को साल 2015 में एक हार्डवेयर स्टोर से खरीदा था. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे कोई अंदाजा नहीं था कि हम शादी कर लेंगे. मुझे उसे निहारना बहुत अच्छा लगता था.  हम शाम और रात को साथ वक्त बिताते थे और हम फिलोसॉफी से जुड़ी काफी बातचीत करते थे, फिर धीरे-धीरे मुझे अहसास हुआ कि मैं इस ब्रीफकेस को चाहने लगी हूं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कुछ ही महीने बाद रचाई शादी

2/5
कुछ ही महीने बाद रचाई शादी

नर्सरी स्कूल में शिक्षिका रेन ने बताया कि ब्रीफकेस खरीदने के कुछ ही महीनों बाद नवंबर 2015 में उन्होंने शादी कर ली थी. उसने ब्रीफकेस को गिडियॉन (Gideon) नाम दिया है. वो 8 साल की उम्र से ये मानती आई हैं कि सजीव से लेकर निर्जीव चीजों में भी आत्मा होती है. निर्जीव चीजों से लगवा होता है.

अलग-अलग चीजों को लेकर उत्सुक होती हैं रेन

3/5
अलग-अलग चीजों को लेकर उत्सुक होती हैं रेन

उन्होंने बताया कि टीनेजर ऐज में वो शॉपिंग सेंटर जैसी अलग-अलग चीजों को लेकर उत्सुक होती थीं और अब उनकी ये उत्सुकता रोमैंटिक आकर्षण में बदल चुकी है. अतीत में पुरुषों के साथ उसके संबंध रहे हैं, लेकिन वो हमेशा लोगों की तुलना में निजीव वस्तुओं के प्रति ज्यादा आकर्षित होती है. और वस्तुओं के साथ अपने संबंधों में वह हमेशा खुश रहती थी. (Image Courtesy: Caters News Agency)

'मेरे लिए वो एक पति, दोस्त और मेंटर की तरह'

4/5
'मेरे लिए वो एक पति, दोस्त और मेंटर की तरह'

रेन ने बताया कि वो अपने पति के साथ समय बिताना पसंद करती हैं. उन्होंने अपनी पहली किस और हग को भी साझा किया था. उन्‍होंने कहा कि मैं उससे बातें करती हूं और वह मुझे सुनता है. लेकिन बाहर से देखने पर ये एकतरफा बातचीत जैसा लगता है. वो मेरे लिए एक पति, एक दोस्त और एक मेंटर की तरह है.

जब इंसान और गिडियॉन में किसी एक को चुनना था

5/5
जब इंसान और गिडियॉन में किसी एक को चुनना था

रेन ने द मिरर से बातचीत में बताया कि मैं साल 2017 में एक शख्स को डेट कर रही थी और ये रिश्ता दो सालों तक चला था. लेकिन इस रिश्ते का अंत ठीक नहीं हुआ. उसे पता चला था कि मुझे ऑब्जेक्ट्स से कितना लगाव है और ये हमारे ब्रेकअप का एक महत्वपूर्ण कारण था. मैं उसके साथ कनेक्ट नहीं कर पाई थी. जब मुझे उस इंसान और गिडियॉन को चुनना था तो मैंने गिडियॉन को ही चुना. मेरा मानना है कि इंसानों से बेहतर वस्तुएं होती हैं. रेन अपने इस रिलेशनशिप के बारे में परिवार को भी बता चुकी हैं और वे भी अब इस रिश्ते को स्वीकार कर चुके हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़