लगभग 2,100 किलोमीटर लंबी रेड रिवर को दुनिया की सबसे खतरनाक नदियों में से एक माना जाता है. ये नदी मनमौजी है यानी इस नदी का कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. कभी एकदम शांत तो कभी इस नदी की लहरों में जैसे करेंट सा दौड़ता है.
शनय-टिम्पिश्का नदी को आमतौर पर 'बॉइलिंग रिवर' के नाम से जाना जाता है. इस नदी का तापमान 200 डिग्री फारेनहाइट से भी ज्यादा रहता है. जियोथर्मल एनर्जी वाली इस खतरनाक नदी का पानी छूते ही इंसान को थर्ड डिग्री की जलन महसूस होगी.
मेकांग नदी 6 एशियन दोशों से गुजरती है और कई घातक जानवरों का घर भी है. ये नदी हर साल कई लोगों की जान लेती है. इसकी अनप्रेडिक्टेबल बाढ़ जमीन के साथ-साथ कई लोगों की जिंदगियों को भी दूभर बना देती है. इसके अंदर मौजूद मगरमच्छ आपकी जान के दुश्मन भी बन सकते हैं.
रियो टिंटो नदी का लाल रंग भले ही आपको आकर्षित करे लेकिन ये नदी बहुत ज्यादा प्रदूषित है. इस नदी का केमिकल लेवल भी काफी ज्यादा रहता है. इसके कारण इसका पानी ह्यूमन लाइफ के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
तारकोल नदी में 2,000 से ज्यादा मगरमच्छ रहते हैं. ये बात सुनकर ही आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं, तो वहां जाने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता. सपने में भी आप किसी ऐसी नदी के पास जाना पसंद नहीं करेंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़