कूबर पेडी एक डेजर्ट एरिया है. यहां ओपल की कई खदानें हैं. इसलिए यहां पर गर्मियों में तापमान 120 डिग्री फारेनहाइट तक पहुंच जाता है और सर्दियों में बहुत कम हो जाता है. इसी के चलते यहां रहने वाले लोगों को बहुत तकलीफ को सामना करना पड़ता था.
इसका यह हल निकाला गया कि लोगों को माइनिंग के बाद खाली बची खदानों में शिफ्ट कर दिया जाए. बस फिर क्या था, अधिकांश लोगों ने अंडरग्राउंड घर बनाने शुरू कर दिए और वहां रहने लगे.
जमीन के नीचे होने के बावजूद भी ये घर पूरी तरह से फर्निश है, और सारी सुख सुविधाओं से लैस है. ऐसे यहां करीब 1500 घर हैं. अब ये जगह इतनी प्रचलित हो गई है कि कई हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है.
इन अंडरग्राउंड घरों में इंटरनेट, बिजली, पानी जैसी सारी सुविधाएं हैं. अगर कुछ नहीं है तो सिर्फ सूरज की धूप. ऊपर से देखने पर आप को अंदाजा भी नही होगा कि ये घर अंदर से कैसे होंगे.
हालांकि धूप के इंतजाम के लिए इस शहर में जगह-जगह पर जमीन से निकली हुई चिमनियां हैं और कई साइन बोर्ड भी लगे हुए हैं जोकि लोगों को सावधान करते हैं आगे खतरा है कि वो सावधानी पूर्वक चलें, नहीं तो वो जमीन के अंदर घर में गिर सकते हैं या किसी खाली पड़ी हुई गुफा के अंदर जा सकते हैं.
यहां पर एक अंडरग्राउंड होटल भी बनाया गया है, जहां आप 150 डॉलर देकर रात बिता सकते हैं. यहां का सुपरमार्केट भी अंडरग्राउंड ही है. यहां Zameen ke Neeche ही अच्छे बढ़िया क्लब भी मौजूद हैं जहां आप पूल का गेम खेल भी सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़