Advertisement
trendingPhotos899524
photoDetails1hindi

मछली के मुंह में मिला पैरासाइट, जीभ खाकर ले चुका था उसकी जगह, वैज्ञानिक हैरान

प्रोफेसर निको ने कहा कि मरीन बायोलॉजिस्ट होने के बावजूद मैंने सिर्फ शार्क और समुद्री मछलियों के साथ पैरासाइट देखे हैं, लेकिन ऐसा पैरासाइट कभी नहीं देखा. 

 

मछली के मुंह में पैरासाइट

1/5
मछली के मुंह में पैरासाइट

केपटाउन: आप कोई मछली पकड़ें और उसके मुंह में कोई और जीव दिखे तो? और अगर आपको ये पता चलेगा कि ये कीड़ा मछली की जीभ खाकर उसकी जगह ले चुका है, तो फिर? वैसे, ये बात सच है कि जीभ खाने वाले पैरासाइट होते हैं. जो मछली के मुंह में रहते हैं. 

दक्षिण अफ्रीका का मामला

2/5
दक्षिण अफ्रीका का मामला

दक्षिण अफ्रीका में हाल ही में एक स्टूडेंट ने एक ऐसी मछली को पकड़ा, जिसके मुंह में पैरासाइट साफ-साफ दिख रहा था. यह पैरासाइट उसकी आधी जीभ खा चुका था. ये पूरा मामला केपटाउन के पास की जगह केप अघुलास का है, जहां बायोलॉजी के स्टूडेंट के हाथ ऐसी मछली लगी.

स्टूडेंट डॉन मार्क्स को मिली विशेष मछली

3/5
स्टूडेंट डॉन मार्क्स को मिली विशेष मछली

डेलीमेल की खबर के मुताबिक, 27 वर्षीय डॉन मार्क्स मछली पकड़ रहे थे. उनके कांटे में एक छह पाउंड यानी 2.72 किलोग्राम की कारपेंटर मछली फंसी. डॉन मार्क्स ने मछली को बाहर निकाला. उसके मुंह से जब वो कांटा निकाल रहे थे तब उसकी जीभ देख कर हैरान हो गए. क्योंकि इससे पहले उन्होंने ऐसा कुछ नहीं देखा था. दरअसल, उन्हें मछली के मुंह में पैरासाइट दिखा, जिसे देख वो हैरान रह गए. 

वैज्ञानिक हैरान

4/5
वैज्ञानिक हैरान

ये तस्वीरें नॉर्थ-वेस्ट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर निको स्मिट तक पहुंचाई गई, जिसे देखकर वो हैरान रह गए. प्रोफेसर निको ने कहा कि मरीन बायोलॉजिस्ट होने के बावजूद मैंने सिर्फ शार्क और समुद्री मछलियों के साथ पैरासाइट देखे हैं, लेकिन ऐसा पैरासाइट कभी नहीं देखा. 

शरीर के अंग की जगह ले लेते हैं ये पैरासाइट

5/5
शरीर के अंग की जगह ले लेते हैं ये पैरासाइट

प्रोफेसर निको स्मिट ने कहा कि ये पैरासाइट कारपेंटर मछलियों के गिल के रास्ते शरीर के अंदर घुसते हैं. इसके बाद धीरे-धीरे उसकी जीभ खाकर खत्म कर देते हैं. जीभ की जगह खुद चिपक जाते हैं. इससे मछली जो भी खाती है वो उसका हिस्सा पैरासाइट को सीधे मिलता है. ये पैरासाइट पूरी जिंदगी मछली के मुंह में बिताते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़