Advertisement
trendingPhotos1055406
photoDetails1hindi

ये हैं दुनिया के 5 सबसे जहरीले जीव, जो पलभर में ही सुला सकते हैं इंसान को मौत की नींद

Most Poisonous Creatures of The World: प्रकृति में जितनी खूबसूरती है, उतना ही खौफ भी. दुनिया भर में कई तहर के जीव जन्तु पाए जाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे जीवों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद ही खतरनाक और जहरीले हैं. इनका जहर इतना खतरनाक है, जो पल भर में इंसान को मौत की नींद सुला सकता है.

फनल वेब स्पाइडर

1/5
 फनल वेब स्पाइडर

ये खास तरह की मकड़ी मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है, इसलिए इसे ऑस्ट्रेलियन फनल वेब स्पाइडर भी कहा जाता है. इसका जहर सायनाइड से भी ज्यादा खतरनाक होता है. माना जाता है कि ये मकड़ी अगर किसी को काट ले तो 15 मिनट से लेकर 3 दिन के अंदर उसकी मौत हो जाती है.

बॉक्स जेलीफिश

2/5
बॉक्स जेलीफिश

ऐसे तो सभी जेलीफिश खतरनाक होती हैं. लेकिन बॉक्स जेलीफिश को सबसे विषैला जीव माना जाता है. एशिया और ऑस्ट्रेलिया के समुद्र में पाई जाने वाली बॉक्स जेलीफिश पारदर्शी होती है. पानी में इसे देखना नामुमकिन सा होता है. बॉक्स जेलीफिश नेमाटोसाट्स पैदा करती है. ये जहर तुरंत दिल पर हमला करता है .इसका जहर एक बार में करीब 60 लोगों की जान ले सकता है. इंसान के शरीर में इसका जहर पहुंचते ही एक मिनट के अंदर उसकी मौत हो सकती है.

इंडियन रेड स्कॉर्पियन

3/5
इंडियन रेड स्कॉर्पियन

बिच्छूओं को तो आपने देखा ही होगा, लेकिन ये दुनिया का सबसे जहरीला बिच्छू है. इसे 'इंडियन रेड स्कॉर्पियन' के नाम से जाना जाता है, क्योंकि ये आमतौर पर भारत में ही पाया जाता है. भारत समेत दक्षिण एशिया के देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल में पाया जाने वाला यह बिच्छू अगर किसी इंसान को काट ले तो 72 घंटे में उसकी मौत हो जाती है.

मार्बल्ड कोन स्नेल

4/5
मार्बल्ड कोन स्नेल

घोंघे आम तौर पर जहरीले नहीं होते लेकिन ये बात मार्बल्ड कोन स्नेल पर लागू नहीं होती. इसका जहर दूसरे प्राणियों को पहले अंधा बनाता है, फिर सांस गड़बड़ाने लगती है, लकवा पड़ता है और अंत में मौत हो जाती है. इसके जहर की फिलहाल कोई काट नहीं है.

ब्लू रिंग्डऑक्टोपस

5/5
ब्लू रिंग्डऑक्टोपस

इस ऑक्टोपस का आकार टेबल टेनिस की बॉल की तरह छोटा होता है. ये आसानी से मुट्ठी में आ सकता है, लेकिन ऐसा करने की गलती कभी न करें. ऑस्ट्रेलिया, जापान, इंडोनेशिया, फिलीपींस और पापुआ न्यू गिनी में पाये जाने वाले ब्लू रिंग्ड ऑक्टोपस का जहर भी आंखों और श्वसन तंत्र को नाकाम कर देता है. कहते हैं कि इसका जहर इंसान को मात्र 30 सेकेंड में ही मार सकता है. इसके केवल एक बाइट में इतना जहर होता है कि उससे करीब 25 इंसानों की मौत एक बार में हो जाए.

ट्रेन्डिंग फोटोज़