बॉलस नाम की कंपनी ने टेरा फर्मा नाम की ट्रेवलर डिजाइन की है, जो कोरोना प्रूफ है. जी हां, इस बस में मौजूद सुविधाएं किसी लग्जरी हॉस्पिटल से कम नहीं है. और इसका इंटीरियर भी काफी खास है, जो आपका मन मोह लेगा.
टेरा फर्मा नाम की इस बस में कोविड ग्रेड हाइजिन सिस्टम है. इसमें हॉस्पिटल ग्रेड का एयर प्यूरिफायर लगा है. कीटाणुओं को खत्म करने वाली यूवीसी लाइटिंग है और इंटीरियर फाइव स्टार होटल जैसा. हालांकि इसकी कीमत काफी ज्यादा है. इसकी कीमत 2 लाख 65 हजार अमेरिकी डॉलर यानी 1.92 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
इस लग्जरी गाड़ी में टेम्परेचर मॉनिटरिंग मशीन लगी हुई है.
टेरा फर्मा में एयर फिल्टर, यूवीसी लाइटिंग भी है.
पानी फिल्टर करने के लिए टू-स्टेज वॉटर फिल्टरेशन सिस्टम लगा है, जो मुसाफिरों को साफ पानी मुहैया कराने में मददगार होगा.
इसमें ऐसा बेडरूम है, जिसका आप खुले आसमान के तौर पर मजा उठा सकते हैं.
बस का शानदार इंटीरियर आपका मन मोह लेंगे. अंदर से ये किसी आलीशान बैडरूम जैसी लगती है.
एडवेंचर पसंद लोगों के लिए ये बस बेहद सुविधाजनक है और आप इसमें बैठकर काफी अच्छा महसूस कर सकते हैं.
इसके अलावा जीपीएस ट्रैकिंग होने की वजह से यात्रा भी सुरक्षित रहती है.
बस इंटीग्रेटेड ब्लूटूथ ब्रेक कंट्रोलर से भी लैस है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित हुई मां, छाती से निकलने लगा हरे रंग का दूध!
ट्रेन्डिंग फोटोज़