Advertisement
trendingPhotos947957
photoDetails1hindi

Somaliland में ब्रेड का पैकेट खरीदने के लिए देने पड़ते हैं बोरी भरकर नोट, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

भारत के कई इलाकों में पेट्रोल-डीजल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गए है. जिससे लोगों का बजट पूरी तरह गड़बड़ा गया है.

अफ्रीका में बसा स्व-घोषित सोमालीलैंड देश

1/5
अफ्रीका में बसा स्व-घोषित सोमालीलैंड देश

बेतहाशा बढ़ती महंगाई और मुद्रा स्फीति से जूझ रहे इस देश का नाम सोमालीलैंड (Somaliland) है. यह अफ्रीका महाद्वीप के पूर्व में स्थित है. दुनिया के बाकी देशों ने इस मुल्क को मान्यता नहीं दी है और इसे सोमालिया (Somalia) का ही हिस्सा मानते हैं. इसके बावजूद यहां के लोग खुद को स्व-घोषित देश बना दिया है. 

 

दुनिया का सबसे गरीब देश है सोमालीलैंड

2/5
दुनिया का सबसे गरीब देश है सोमालीलैंड

सोमालिया में वर्ष 1991 में गृह युद्ध छिड़ा था. जिसके बाद यह देश सोमालीलैंड (Somaliland) अस्तित्व में आया लेकिन वैश्विक मान्यता न मिलने की वजह से यह देश आर्थिक रूप से आज तक अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पाया है. यहां पर रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य का बुरा हाल है. इस स्व-घोषित देश को दुनिया का सबसे गरीब मुल्कों में गिना जाता है. 

 

बोरी भर नोट देकर मिलता है ब्रेड का एक पैकेट

3/5
बोरी भर नोट देकर मिलता है ब्रेड का एक पैकेट

इस देश की करेंसी 'सोमाली शिलिंग' (Somali Shilling) की हालत बहुत खराब है. दुनिया के बाकी देशों में इस देश की मुद्रा की कोई वैल्यू नहीं है. यहां पर मुद्रास्फीति की दर भी बेतहाशा बढ़ चुकी है. आलम ये है कि ब्रेड का एक  पैकेट खरीदने के लिए भी लोगों को एक बोरी भर कर करेंसी ले जानी होती है. ये करंसी भी सिर्फ 500 और 1000 के नोटों की होती है. दुकानदार उन नोटों को गिनने के बजाय उनका वजन करके ब्रेड का पैकेट देते हैं. 

फुटपॉथ पर चल रही नोट एक्सचेंज करने की दुकानें

4/5
फुटपॉथ पर चल रही नोट एक्सचेंज करने की दुकानें

सोमालीलैंड (Somaliland) में जगह-जगह लोगों ने फुटपाथ पर अपनी दुकानें लगा रखी हैं. जहां वे 'सोमाली शिलिंग' (Somali Shilling) को डॉलर में एक्सचेंज करते हैं. फिलहाल वहां पर 1 डॉलर की कीमत 8500 शिलिंग चल रही है. सोमालीलैंड में फिलहाल 100, 500, 1000 और 5000 रुपये के नोट ही प्रचलन में हैं. उसके नीचे के नोट वहां सर्कुलेशन से आउट हो चुके हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि सोमालीलैंड में 10 डॉलर से 50 किलो शिलिंग खरीदे जा सकते हैं.वहीं इतने पैसे देकर भी आप अधिक सामान नहीं खरीद पाएंगे.

लोगों को सता रहा पुरानी करंसी बंद होने का डर

5/5
लोगों को सता रहा पुरानी करंसी बंद होने का डर

अब सोमालीलैंड (Somaliland) के लोगों की चिंता है कि उनकी ये मुद्रा कभी भी बेकार हो सकती है. उन्हें डर है कि मुद्रा स्फीति और महंगाई से निपटने के लिए सरकार पुराने नोटों को बंद कर नई करंसी ला सकती है. जिसके चलते अब अपने पास मौजूद करोड़ों रुपये के करंसी नोटों को बेहद कम धनराशि में डॉलर में एक्सचेंज करवा रहे हैं. जिससे उन्हें नोटबंदी होने पर दिक्कत न होने पाए. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़