डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, समुद्र में डूबी 2 हजार साल पुरानी पार्टी सिटी यूरोपीय देश इटली (Italy) में Baiae पास मिली है. पार्टी सिटी रोमन काल की बताई जा रही है.
ऐसा माना जा रहा है कि इस पार्टी सिटी में रोमन काल के पावरफुल लोग पार्टी करते थे. यहां शानो शौकत के सारे इंतजाम थे.
बताया जा रहा है समुद्र के नीचे मिली पार्टी सिटी वही जगह है जहां सीनेटर गयुस कैलपर्निअस पिसो ने सम्राट नीरो को मारने की साजिश रची थी.
रिसर्च में पता चला है कि सम्राट ऑगस्टस, सम्राट नीरो, सम्राट कालिगुला का महल Baiae में ही था, जिसके पास समुद्र में पार्टी सिटी मिली है.
वैज्ञानिकों ने बताया कि ज्वालामुखी फटने की वजह से पार्टी सिटी समुद्र में डूब गई थी. पार्टी सिटी में कई टूटी दीवारें और घर मिले हैं. इसके अलावा कई मूर्तियां भी मिली हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़