लंदन: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) में लॉकडाउन (Lockdown) के लंबे दौर के बाद जब यूके (UK) में करीब आधी आबादी को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लग गई तो अनलॉक (Unlock) प्रकिया तेज हुई. टूरिज्म इंडस्ट्री (Tourism Industry) पर लगी रोक हटी तो लोग सैर-सपाटे पर निकलने लगे. इस बीच तीन बच्चों के पिता और कंसर्वेटिव काउंसलर Paul Nickerson ने 'Staycations' के नाम पर भारी भरकम कीमत वसूलने पर अपनी नाराजगी जताते हुए ऐसे पैकेज देने वालों को फटकार लगाई है. उन्होंने अपनी कहानी सोशल मीडिया पर भी साझा की. दरअसल उन्हें सात दिन के स्टे के लिए 71000 पाउंड यानी करीब 73 लाख से ज्यादा रकम का कोटेशन दिया गया था.
UK में Conservative Councillor पॉल निक्सन ने जब कॉर्नवाल (Cornwall holiday home) में परिवार समेत छुट्टियां बिताने का मन बनाया तो वहां एक रात ठहरने की कीमत सुनकर उनके होश उड़ गए. दरअसल कंपनी संचालकों ने उन्हें 24 घंटे के Staycations के लिए 10 हजार पाउंड यानी 10 लाख रुपये से ज्यादा का कोटेशन दिया था.
Cornwall में सात दिन रुकने के लिए खर्च 71,627 पाउंड बताया गया. यहां निक्सन की हैरानी की वजह ये थी कि 71,627 पाउंड स्टर्लिंग यानी भारतीय मुद्रा में करीब 74 लाख का बिल जो इतना महंगा था कि ये रकम वहां ब्रिटेन (UK) मेंं ठीक ठाक कमाने वाले एक आम इंसान की सालाना सैलरी के दोगुने से ज्यादा था.
काउंलर निक्सन ने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान टूर पैकेज की आसमान छूती कीमतों को लेकर हॉलिडे होम मालिकों और फर्मों की जमकर खिंचाई करते हुए उन्हें फटकार लगाई. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी इस कहानी को साझा किया.
डेली मेल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक ये इलाका ब्रिटेन के सबसे महंगे टूरिस्ट हॉटस्पाट में हैं. इससे पहले Cornwall holiday home की इन प्रॉपर्टियों के किराये में साल 2019 में 40% का इजाफा हुआ था. लेकिन कोरोना काल में दुनिया थमने के बावजूद जब सरकार ने टूरिज्म इंडस्ट्री को राहत दी इसके बावजूद इतने महंगे पैकेज के बारे में जिसे भी पता चला वो दंग रह गया.
Cornwall में हॉलिडे से संबंधित वेबसाइट पर इस इलाके में फिलहाल नौ प्रॉपर्टी लिस्टेड हैं जिनका इस्तेमाल सैलानी अपनी छुट्टियों के दौरान कर सकते हैं. बताया जाता है कि यहां से सिर्फ दो से तीन मिनट के वाकिंग डिस्टेंस पर खूबसूरत बीच हैं जहां आप अपनी फेमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट कर सकते हैं.
प्रतीकात्मक फोटो (रॉयटर्स)
यहां तीन बेडरूम के बंगले से लेकर पांच बेडरूम वाली प्रापर्टी हैं. यहां कुछ खास कॉटेज भी हैं. सबका किराया अलग-अलग है. सबसे छोटी कॉटेज का किराया भी आम आदमी के बजट के बाहर है. पांच बेडरूम वाली कॉटेज में एक हफ्ते के लिए आपको 8,515 पाउंड की रकम चुकानी होगी. वहीं सबसे सस्ते दो बेडरूम लॉज का किराया 966 पाउंड यानी करीब एक लाख रुपये है.
काउंसलर ने हॉलीडे होम मालिकों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग ऐसे डेस्टिनेशंस का विकल्प न होने की वजह से मनमानी कर रहे हैं. Minster और Woodmansey का प्रतिनिधनित्व करने वाले जनप्रतिनिधि के मुताबिक यह आपूर्ति और मांग का मुद्दा है जिसका वो लोग फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि लाखों लोग अच्छी सुविधाओं के साथ छुट्टियां मनाना चाहते हैं लेकिन वो यहां के आसमान छूते किराये की वजह से ऐसा नहीं कर पा रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़