यूरोप (Europe) के इटली (Italy) में प्रकति (Nature) खासकर पेड़ों (Trees) के प्रति आकर्षण का ध्यान रखते हुए शहरी विकास (Urban Devlopment) की बात होती है तो वास्तुकार स्टेफानो बोएरी (Architect Stefano Boeri) का नाम सबसे पहले याद जाता है. वर्टिकल फॉरेस्ट (Vertical Forest) कंसेप्ट को ध्यान में रखते हुए मिलान में उन्होंने जो नायाब अपार्टमेंट बनाया है उससे साबित होता है कि हरियाली सिर्फ जमीन पर नहीं, बल्कि आसमान छूती इमारतों में भी संभव है.
Photo: Instagram/@boscoverticalemilano
इस ग्रीन कॉन्सेप्ट के जरिए बने बॉस्को वर्टिकेल (Bosco Verticale) की तस्वीरें दुनियाभर में वायरल हो रही हैं. क्योंकि यहां की गगनचुंबी इमारतों में एक पूरा का पूरा लंबवत जंगल (Vertical Forest) खड़ा कर दिया गया. जो दिखने में खूबसूरत होने के साथ प्रकति के लिए किसी अनमोल तोहफे से कम नहीं है.
Photo: Instagram/@euronewsgreen
'यूरो न्यूज ग्रीन' में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक आर्किटेक्ट और सिटी प्लानर स्टेफानो बोएरी ने कुछ साल पहले जो नायाब कारीगरी की उसके तहत उन्होंने अगल-बगल बनाई गई दो इमारतों में पेड़-पौधों का पूरा अर्बन फॉरेस्ट तैयार कर दिया था.
Photo: Instagram/@euronewsgreen
मिलान को 70 और 80 के दशक में कमोबेश एक ग्रे सिटी और औद्योगिक नगरी वाला इलाका माना जाता था. इस अपार्टमेंट में 400 घर और कुछ दफ्तर भी हैं. इसका निर्माण पूरा होने के बाद इसके डिजाइन को इंटरनेशनल हाईराइज अवॉर्ड' और 'बेस्ट टॉल बिल्डिंग वर्ल्डवाइड' जैसे बड़े खिताब हासिल हुए.
Photo: pierluigi.palazi
आज मिलान के इस अपार्टमेंट की गिनती देश के खुशहाल और प्रकति प्रेमी लोगों की रिहाइश वाले इलाके के तौर पर होती है.
Photo: Instagram/@boscoverticalemilano
आज यहां पर 21 हजार पेड़ पौधे मौजूद हैं. कंक्रीट की बसावट वाले इलाके में बने इस शहरी जंगल में 300 लोग रहते हैं. यहां के लोग हमेशा नेचर यानी कुदरत के टच में रहते हैं.
Photo: Instagram/@boscoverticalemilano
दरअसल साल 2007 में स्टेफानो बोएरी दुबई गए थे. वहां उन्होंने महसूस किया कि इमारतों पर जब सूरज की किरणें सीधे पड़ती थीं, तो वहां का तापमान और गर्मी भी बढ़ जाती थी. बोएरी ने वहां का आर्किटेक्चर समझते हुए हाईराइज बिल्डिंग्स में गर्मी रोकने के लिए पेड़-पौधे लगाने का कॉन्सेप्ट तैयार किया था.
Photo: Instagram/@boscoverticalemilano
ट्रेन्डिंग फोटोज़