सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ यह विज्ञापन 30 सेकंड का है और इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. इस विज्ञापन में में दिख रही महिला निकोल स्मिथ-लुडविक एमिरेट्स के केबिन क्रू मेंबर के रोल में दिखाई दे रही हैं.
निकोल Emirates की यूनिफॉर्म पहनकर अपने हाथ में मैसेज बोर्ड लेकर खड़ी हुई हैं. इसमें लिखा है, 'यूएई को यूके एम्बर सूची में ले जाने से हमें दुनिया में शीर्ष पर होने का एहसास हुआ है. अमीरात के लिए उड़ान भरें.'
निकोल ने यह एड धरती से 828 मीटर की ऊंचाई पर बुर्ज खलीफा के टॉप पर जाकर शूट किया है. इस एड को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ' निस्संदेह यह मेरे द्वारा किए गए अब तक के सबसे आश्चर्यजनक और रोमांचक स्टंट में से एक है. इस क्रिएटिव मार्केटिंग आइडिया के लिए Emirates को सैल्यूट. इस टीम का हिस्सा बनकर खुशी हुई!'
निकोल स्मिथ-लुडविक कई क्षेत्रों में सक्रिय हैं. वो एक वर्ल्ड ट्रैवलर हैं, स्काईडाइवर ट्रेनर और योगा ट्रेनर हैं. उन्हें एडवेंचर बहुत पसंद है.
Emirates ने एक छोटी सी क्लिप जारी की है जिसमें दिखाया गया है कि इस विज्ञापन को कैसे दुनिया के टॉप पर शूट किया गया है. Emirates ने यह भी बताया है कि इस एड को बिना किसी ग्रीन स्क्रीन या स्पेशल इफेक्ट के फिल्माया गया था.
(सभी फोटो: इंस्टाग्राम)
ट्रेन्डिंग फोटोज़