Advertisement
trendingPhotos1418169
photoDetails1hindi

Worlds Longest Train: स्विट्जरलैंड ने क्यों बनाई दुनिया की सबसे लंबी पैसेंजर ट्रेन? तस्वीरों में छिपा जवाब

Worlds longest passenger train: अपनी प्राकतिक खूबसूरती की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर स्विट्जरलैंड (Switzerland) ने दुनिया की सबसे लंबी पैसेंजर ट्रेन चलाने का दावा किया है. स्विस रेलवे से संबंद्ध रेहतियन रेलवे (Rhaetian Railway) कंपनी ने करीब 2 KM लंबी ट्रेन चलाई जिसमें 100 कोच शामिल थे. इस कामयाबी का क्रेडिट स्विट्जरलैंड में शानदार काम कर रहे Rhaetian Railway (RhB) को जाता है. यूरो न्यूज़ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक ये रिकॉर्ड गिनीज बुक में भी दर्ज हो चुका है. 

1/9

दुनिया की सबसे लंबी पैसेंजर ट्रेन दुनिया के सबसे खूबसूरत रेलवे रूट पर दौड़ रही है. स्विस रेलवे (Swiss Railway's) के अधिकारियों के मुताबिक इस खास ट्रेन में सफर करके आप दुनिया के सबसे खूबसूरत रेलवे रूट का मजा भी ले सकते हैं. 

2/9

दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन का खिताब स्विट्जरलैंड के नाम हो गया है. इस ट्रेन की क्षमता 4550 सीटों की है जिसे एक साथ 7 ड्राइवर बड़े शानदार क्वार्डिनेशन के साथ चलाते हैं. इस कामयाबी के साथ स्विट्जरलैंड अब दुनिया की सबसे लंबी यात्री ट्रेन चलाने वाला देश हो गया है. 

3/9

स्विस रेलवे से संबद्ध रेहतियन रेलवे कंपनी ने करीब 2 किलोमीटर लंबी (1.2 मील लंबी) ट्रेन चलाई जिसमें 100 कोच शामिल थे. रैटियन रेलवे द्वारा वैसे तो इस विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास स्विस रेल की 175 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए है, लेकिन स्विस रेलवे के अधिकारी इस ट्रेन के सफर के जरिए दुनिया को स्विटजरलैंड के खूबसूरत रेलवे रूट की सुंदरता को दिखाना चाहते हैं.

4/9

द रेहतियन रेलवे (The Rhaetian Railway RhB) कंपनी द्वारा बनाई गई ये ट्रेन 22 सुरंगों और 48 पुलों से गुजरी. ट्रेन यूनेस्को की विश्व धरोहर अल्बुला / बर्निना मार्ग पर चलाया गया. इसे 2008 में यूनेस्को की विश्व धरोहर में नामित किया गया था. आपको बताते चलें कि इस खूबसूरत रूट के चर्चे पूरी दुनिया में हैं.

5/9

यूरो न्यूज़ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक स्विस रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि 4550 सीटों और 7 ड्राइवरों के साथ स्विट्जरलैंड अब दुनिया की सबसे लंबी यात्री ट्रेन चलाने वाला देश हो गया है.

 

6/9

रेलवे कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक कोरोना महामारी के दौरान इस रेल रूट पर चलने वाली सभी सेवाओं का संचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. जिसका बुरा असर रेलवे की कमाई पर भी असर पड़ा. कंपनी को उम्मीद है कि इस ट्रेन से दुनियाभर के सैलानी एक बार फिर इस रूट पर रेल के सफर का आनंद लेने जरूर लौटेंगे.

7/9

एक अनुमान के मुताबिक दो साल पहले रेल विभाग का 30 से 35 फीसदी बिजनेस डूब गया था. अब एक बार फिर से देश का टूरिज्म सेक्टर जोर पकड़ रहा है. ऐसे में सभी सरकारी और प्राइवेट कंपनियों को उम्मीद है कि सबकुछ पहले जैसा ठीक हो जाएगा. 

8/9

पूरी यात्रा में एक घंटे से अधिक का समय लगा. रेल के उत्साही लोगों ने आल्प्स के माध्यम से लगभग 25 किलोमीटर (15.5 मील) की दूरी पर ट्रेन के 25 खंडों को देखने के लिए घाटी में लाइन लगाई.

9/9

इस ट्रेन को स्विस रेल की 175 वीं वर्षगांठ पर चलाया गया. रेहतियन रेलवे के CEO का कहना है कि हमने अपनी खूबसूरत यूनेस्को की विश्व धरोहर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ये ट्रेन चलाई है.

 

Photos: The Rhaetian Railway (RhB)

ट्रेन्डिंग फोटोज़