Advertisement
trendingPhotos964725
photoDetails1hindi

Viral News: महिला ने घर को भूतिया दिखाने के लिए चली ये चाल, देखने वालों के उड़ गए होश

Haunted House: यूनाइटेड किंगडम (UK) के सरे (Surrey) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने उसके घर के नए मालिक को डराने के लिए वहां नर कंकाल (Skeleton Prank) रख दिया. महिला ने नर कंकाल के साथ एक नोट भी रखा. इस वक्त महिला के घर की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यूजर्स इस महिला को मजाकिया अंदाज वाली बता रहे हैं.

महिला को प्रैंक करना है बहुत पसंद

1/5
महिला को प्रैंक करना है बहुत पसंद

मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, अपने घर को भूतिया महल (Haunted Palace) की तरह दिखाने के लिए वहां नर कंकाल रखने वाली महिला का नाम सू गॉफ (Sue Goff) हैं. उन्हें लोंगो के साथ प्रैंक करना बहुत पसंद है. (फोटो साभार- Kennedy News and Media)

घर के नए मालिक को डराने के लिए किया ये

2/5
घर के नए मालिक को डराने के लिए किया ये

सू गॉफ ने अपना घर बेचा और दूसरी जगह शिफ्ट होने के लिए सामान घर से बाहर निकालने लगीं. तभी सू को उसके घर के नए मालिक के साथ प्रैंक करने की सूझी. इसके बाद सू ने घर के एक कोने में नर कंकाल (Skeleton Prank) रख दिया. इसके अलावा वहां एक नोट भी छोड़ (Haunted House) दिया, 'Hide & Seek Champ.' (फोटो साभार- Kennedy News and Media)

57 साल बाद भी नहीं गया महिला का बचपना

3/5
57 साल बाद भी नहीं गया महिला का बचपना

सू गॉफ की बेटी ने बताया कि उनकी मां की उम्र 57 साल हो चुकी है लेकिन उनका बचपना अभी तक नहीं गया है. मजाक करना उनकी आदत है. (फोटो साभार- Kennedy News and Media)

घर में बच्ची के साथ महिला ने किया ऐसा प्रैंक

4/5
घर में बच्ची के साथ महिला ने किया ऐसा प्रैंक

सू गॉफ ने कहा कि वो घर में अपने बच्चों के साथ भी मजाक करती रहती हैं. उन्होंने एक बार अपनी सबसे छोटी बेटी को डराने के लिए उसे कमरे में बंद करके लाइट बंद कर दी थी और खुद बेड के नीचे छिपकर उसके पैर पकड़ लिए थे. जिससे वह काफी डर गई थी. (फोटो साभार- Kennedy News and Media)

महिला के पति को नहीं पसंद हैं प्रैंक

5/5
महिला के पति को नहीं पसंद हैं प्रैंक

उन्होंने बताया कि उसके पति प्रैंक करने में उसका साथ नहीं देते हैं. वह जब घर में नर कंकाल रख रही थी तब उन्होंने उसकी तरफ देखा और मुस्कुरा कर चले गए. उन्हें प्रैंक पसंद नहीं हैं. (फोटो साभार- Kennedy News and Media)

ट्रेन्डिंग फोटोज़