Advertisement
trendingPhotos669801
photoDetails1hindi

इस तस्वीर को मिला 'वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर' का खिताब, देखिए फाइनल में पहुंची PHOTOS

वर्ल्ड प्रेस फोटो फाउंडेशन हर साल Annual Press Photography Contest आयोजित करता है.

#6 नथिंग पर्सनल - बैक ऑफिस ऑफ वार

1/6
#6 नथिंग पर्सनल - बैक ऑफिस ऑफ वार

पिछले साल फरवरी में अबू धाबी में आयोजित हुई अंतर्राष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी और सम्मेलन के एक दिन बाद, Nikita Teryoshin ने एक बिजनेसमैन की एंटी-टैंक ग्रेनेड लांचर की जोड़ी को लॉक करते हुए फोटो खींची थी. यह फोटो 'वर्ल्ड प्रेस फोटो फाउंडेशन' के Annual Press Photography Contest में छठे नंबर पर रही.

(Image courtesy: Nikita Teryoshin)

(Photograph:Others)

#5 घायल कुर्दिश लड़ाके से हॉस्पिटल में मिलने आई गर्लफ्रेंड

2/6
#5 घायल कुर्दिश लड़ाके से हॉस्पिटल में मिलने आई गर्लफ्रेंड

सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस के साथ युद्ध करते हुए घायल 18 साल के कुर्दिश फाइटर अहमद इब्राहिम की पिछले साल 20 अक्टूबर को हासेक के अस्पताल में फोटो खींची गई थी. वह तुर्की की सेनाओं के साथ संघर्ष में बुरी तरह जल गया था.

बता दें कि उसकी प्रेमिका कमरे में पहले नहीं जाना चाहती थी क्योंकि वह अपने प्रेमी की चोटों से भयभीत थी. लेकिन एक नर्स के कुछ प्रोत्साहन के बाद वह अहमद के पास गई और उसके साथ बातचीत की.

यह फोटो 'वर्ल्ड प्रेस फोटो फाउंडेशन' के Annual Press Photography Contest में पाचवें नंबर पर रही.

(Image courtesy: Ivor Prickett)

(Photograph:AFP)

#4 जागना

3/6
#4 जागना

इस तस्वीर में एक 15 साल की अर्मेनियाई लड़की ईवा है. जब यह फोटो ली गई तो वह बस Resignation सिंड्रोम की बीमारी से उठी ही थी. ईवा की फोटो पिछले साल जून में पोलैंड के पॉडकोवा लेस्ना में एक शरणार्थी रिसेप्शन सेंटर में खींची गई थी. इस फोटो को Tomek Kaczor ने खींचा था.

यह फोटो 'वर्ल्ड प्रेस फोटो फाउंडेशन' के Annual Press Photography Contest में चौथे नंबर पर रही. (Image courtesy: Tomek Kaczor)

(Photograph:Others)

#3 अल्जीरिया में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

4/6
#3 अल्जीरिया में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

अल्जीरिया में पिछले साल फरवरी में सरकार के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हुए थे. यहां मिलिट्री शासन के खिलाफ लोकतंत्र की मांग के लिए प्रदर्शन किए गए थे. जिसमें अल्जीरिया के लोगों को सफलता भी मिली थी.

यह फोटो 'वर्ल्ड प्रेस फोटो फाउंडेशन' के Annual Press Photography Contest में तीसरे नंबर पर रही.

(Photograph:AFP)

#2 फ्लाइट ET 302 के क्रैश होने के बाद मृतकों के परिजन की तस्वीर

5/6
#2 फ्लाइट ET 302 के क्रैश होने के बाद मृतकों के परिजन की तस्वीर

10 मार्च 2019 को इथियोपिया एयरलाइंस की फ्लाइट ET302 अदीस अबाबा से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 157 लोग मारे गए थे. यह फोटो Mulugeta Ayene ने दुर्घटना के कुछ दिनों बाद दुर्घटनास्थल पर अपने चेहरे पर गंदगी फेंकते हुए एक पीड़ित के रिश्तेदार की तस्वीर खींची.

यह फोटो 'वर्ल्ड प्रेस फोटो फाउंडेशन' के Annual Press Photography Contest में दूसरे नंबर पर रही.

(Photograph:AFP)

#1 सूडान विद्रोह

6/6
#1 सूडान विद्रोह

सूडान में अप्रैल, 2019 में लंबे समय तक शासक रहे उमर अल-बशीर के खिलाफ हुए विद्रोह के दौरान खींची गई 'Straight Voice' फोटो 'वर्ल्ड प्रेस फोटो फाउंडेशन' के Annual Press Photography Contest में पहले नंबर पर रही. इस विद्रोह के बाद उमर अल-बशीर के शासन को उखाड़कर फेंक दिया गया था. फोटोग्राफर Yasuyoshi Chiba ने ये फोटो ली थी.

(Photograph:AFP)

ट्रेन्डिंग फोटोज़